Advertisements
Advertisements
प्रश्न
दॄष्टि दोष युक्त विद्यार्थी के लिए निम्नलिखित में से किसको अम्ल-क्षारक सूचक के रूप में प्रयुक्त कर सकते हैं?
पर्याय
लिटमस
हल्दी
वैनिला सत (एसेंस)
पिटुनिया की पंखुड़ियाँ
उत्तर
वैनिला सत (एसेंस)
स्पष्टीकरण -
वैनिला एसेंस घ्राण सूचक है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
कोई धातु यौगिक ‘A’ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है तो बुदबुदाहट उत्पन्न होती है। इससे उत्पन्न गैस जलती मोमबत्ती को बुझा देती है। यदि उत्पन्न यौगिकों में एक से कैल्सियम क्लोराइड हैं, तो इस अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।
अम्ल को तनुकृत करते समय यह क्यों अनुशंसित करते हैं कि अम्ल को जल में मिलाना चाहिए,न कि जल को अम्ल में?
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिएः
तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लौह के रेतन के साथ अभिक्रिया करता है।
पाचन के दौरान उत्पन्न जठर रास की pH होती है ______
निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज अम्ल नहीं है?
निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
कॉलम (A) में दिए गए अम्लों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके सही स्त्रोतों से कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) लेक्टिक अम्ल | (i) टमाटर |
(b) ऐसीटिक अम्ल | (ii) नींबू |
(c) सिट्रिक अम्ल | (iii) सिरका |
(d) ऑक्सेलिक अम्ल | (iv) दही |
सोडियम हाइड्रोक्साइड के निर्माण के लिए प्रयुक्त औद्योगिक प्रक्रमों में से एक में गैस X एक सह-उत्पाद के रूप में बनती है। गैस X चूने के पानी से अभिक्रिया यौगिक Y देती है जो की रासायनिक उद्योगों में विरंजक कारक के रूप में प्रयुक्त होता है। संबंधित अभिक्रिया एवं रासायनिक समीकरण देते हुए X तथा Y को पहचानिए।
केक बनाने के लिए, बेकिंग पाउडर काम में लेते हैं। यदि आपकी माताजी घर में बेकिंग पाउडर उपयोग में ले तो
- केक के स्वाद को यह कैसे प्रभावित करेगा तथा क्यों?
- बेकिंग सोडा को बेकिंग पाउडर में कैसे परिवर्तित किया जा सकता है?
- बेकिंग सोडा में टार्टरिक अम्ल मिलाने पर वह क्या भूमिका निभाता है ?
उदासीनीकरण अभिक्रिया के दो उदाहरण दीजिए।