Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
पर्याय
प्रत्येक धातु कार्बोनेट अम्ल से अभिक्रिया कर, लवण, जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड देता है।
प्रत्येक धातु ऑक्साइड जल से अभिक्रिया पर लवण तथा अम्ल देता है।
कुछ धातु, अम्लों से क्रियापर लवण तथा हाइड्रोजन देते है।
कुछ अधात्विक ऑक्साइड जल से क्रिया पर अम्ल बनाते है।
उत्तर
प्रत्येक धातु ऑक्साइड जल से अभिक्रिया पर लवण तथा अम्ल देता है।
स्पष्टीकरण -
कथन सही नहीं है क्योंकि धातु ऑक्साइड पानी के साथ अभिक्रिया करके धातु हाइड्रॉक्साइड बनाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अम्ल को तनुकृत करते समय यह क्यों अनुशंसित करते हैं कि अम्ल को जल में मिलाना चाहिए,न कि जल को अम्ल में?
निम्नलिखित में से कौन-सा लवण क्रिस्टलीकरण जल नहीं रखता है?
दाँत के इनेमल में कैल्सियम फॉस्फेट होता है। इसकी प्रकृति है ______
निम्नलिखित में से कौन से अम्लीय सामर्थ्य का बढ़ता हुआ सही क्रम देता है ______
बेकिंग पाउडर का एक अवयव सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट है। इसका अन्य अवयव है ______
निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ तनु अम्ल के साथ उपचार पर कार्बन डाइऑक्साइड नहीं देगा?
गोल्ड को घोलने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षारक नहीं है?
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के तनु जलीय विलयन में निम्नलिखित में से कौन उपस्थित होंगे?
निम्नलिखित पदार्थों की लिटमस पत्र पर क्या क्रिया होगी?
शुष्क HCl गैस, नम NH3 गैस, नींबू का रस, कार्बोनिकृत पेय पदार्थ, दही, साबुन का विलयन।