Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य नहीं है?
Options
प्रत्येक धातु कार्बोनेट अम्ल से अभिक्रिया कर, लवण, जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड देता है।
प्रत्येक धातु ऑक्साइड जल से अभिक्रिया पर लवण तथा अम्ल देता है।
कुछ धातु, अम्लों से क्रियापर लवण तथा हाइड्रोजन देते है।
कुछ अधात्विक ऑक्साइड जल से क्रिया पर अम्ल बनाते है।
Solution
प्रत्येक धातु ऑक्साइड जल से अभिक्रिया पर लवण तथा अम्ल देता है।
स्पष्टीकरण -
कथन सही नहीं है क्योंकि धातु ऑक्साइड पानी के साथ अभिक्रिया करके धातु हाइड्रॉक्साइड बनाता है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
NaOH का 10 mL विलयन, HCl के 8 mL विलयन से पूर्णतः उदासीन हो जाता है। यदि हम NaOH के उसी विलयन का 20 mL लें तो इसे उदासीन करने के लिए HCl के उसी विलयन की कितनी मात्रा की आवश्यकता होगी?
उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है?
एक आर्द्र दिन में हाइड्रोजन क्लोराइड गैस के विरचन के दौरान गैस को सामान्यतः कैल्सियम क्लोराइड युक्त रक्षित नली में से गुजारा जाता है। रक्षित नली में लिए गए कैल्सियम क्लोराइड का कार्य है ______
एक अम्ल तथा एक क्षारक के जलीय विलयन के लिए कौन-से कथन सत्य हैं?
- pH जितनी उच्च होगी, अम्ल उतना ही प्रबल होगा
- pH जितनी उच्च होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा
- pH जितनी कम होगी, अम्ल उतना ही प्रबल होगा
- pH जितनी कम होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा
पाचन के दौरान उत्पन्न जठर रास की pH होती है ______
गोल्ड को घोलने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है?
कॉलम (A) में दिए गए रासायनिक पदार्थों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके अनुप्रयोगों से कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
ब्लीचिंग पाउडर | काँच का विरचन |
बेकिंग सोडा | H2 तथा Cl2 का उत्पादन |
धावन सोडा | विरंजन |
सोडियम क्लोराइड | प्रति-अम्ल |
सुमेलन का सही सेट है -
समान सांद्रता वाले हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा सोडियम हाइड्रोक्साइड विलयनों के समान आयतनों की मिश्रित किया गया तथा परिणामी विलयन की pH को एक pH पेपर द्वारा जाँचा गया। कौन-सा रंग प्राप्त होगा?
क्लोर-क्षारक प्रक्रम में अभिक्रिया के सही प्रदर्शन को पहचनिए।
जब जिंक धातु की क्रिया एक प्रबल अम्ल के तनु विलयन से करायी जाती है तो एक गैस मुक्त होती है जो की तेलों के हाइड्रोजनीकरण में उपयोग में आती है। मुक्त गैस का नाम दीजिए तथा बनने वाली गैस की पहचान के लिए परिक्षण लिखिए।