Advertisements
Advertisements
Question
एक अम्ल तथा एक क्षारक के जलीय विलयन के लिए कौन-से कथन सत्य हैं?
- pH जितनी उच्च होगी, अम्ल उतना ही प्रबल होगा
- pH जितनी उच्च होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा
- pH जितनी कम होगी, अम्ल उतना ही प्रबल होगा
- pH जितनी कम होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा
Options
(i) तथा (iii)
(ii) तथा (iii)
(i) तथा (iv)
(iii) तथा (iv)
Solution
pH जितनी उच्च होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा तथा pH जितनी कम होगी, अम्ल उतना ही दुर्बल होगा
स्पष्टीकरण -
कथन (ii) और (iv) सही हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
पीतल एवं ताँबे के बर्तनों में दही एवं खट्टे पदार्थ क्यों नहीं रखने चाहिए?
अम्ल का जलीय विलयन क्यों विद्युत का चालन करता है?
शुष्क हाइड्रोक्लोरिक गैस शुष्क लिटमस पत्र के रंग को क्यों नहीं बदलती है?
निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिएः
तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लौह के रेतन के साथ अभिक्रिया करता है।
एक विद्यार्थी के हाथ पर दुर्घटनावश सांद्र अम्ल की कुछ बूँद गिर जाती हैं। उसे क्या करना चाहिए?
पाचन के दौरान उत्पन्न जठर रास की pH होती है ______
अम्लों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
क्या होता है जब अण्ड कवच में नाइट्रिक अम्ल मिलाया जाता है?
एक धातु कार्बोनेट X, एक अम्ल से अभिक्रिया कर एक गैस देता है जो एक विलयन Y से गुजारने पर पुनः धातु कार्बोनेट देती है। वहीं दूसरी और एक गैस G जो की ब्राइन के विदयुत अपघटन पर ऐनोड पर प्राप्त होती है। शुष्क Y में से प्रवाहित करने पर एक यौगिक Z देती है जिसका उपयोग पेयजल को रोगाणुनाशी करने के लिए होता है। X, Y, G तथा Z को पहचानिए।
उदासीनीकरण अभिक्रिया के दो उदाहरण दीजिए।