English

अम्लों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है? - Science (विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

अम्लों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?

Options

  • कड़वे, लाल लिटमस को नीला करते है।

  • खट्टे, लाल लिटमस को नीला करते है।

  • खट्टे, नीले लिटमस को लाल करते है।

  • कड़वे, लाल लिटमस को नीला करते है।

MCQ

Solution

खट्टे, नीले लिटमस को लाल करते है।

स्पष्टीकरण -

दोनों ही अम्ल के गुण हैं। 

shaalaa.com
अम्ल एवं क्षारक के रासायनिक गुणधर्म समझना
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 2: अम्ल, क्षारक एवं लवण - Exemplar [Page 14]

APPEARS IN

NCERT Exemplar Science [Hindi] Class 10
Chapter 2 अम्ल, क्षारक एवं लवण
Exemplar | Q 28. | Page 14

RELATED QUESTIONS

पीतल एवं ताँबे के बर्तनों में दही एवं खट्टे पदार्थ क्यों नहीं रखने चाहिए?


कोई धातु यौगिक ‘A’ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है तो बुदबुदाहट उत्पन्न होती है। इससे उत्पन्न गैस जलती मोमबत्ती को बुझा देती है। यदि उत्पन्न यौगिकों में एक से कैल्सियम क्लोराइड हैं, तो इस अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।


क्या होता है जब एक परखनली में एक अम्ल का विलयन, एक क्षार के विलयन के साथ मिलाया जाता है?

  1. विलयन का ताप बढ़ता है
  2. विलयन का ताप घटता है
  3. विलयन का ताप समान रहता है
  4. लवण का निर्माण होता है

एक जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। निम्नलिखित में से किसके विलयन को आधिक्य में मिलाने पर यह परिवर्तन व्युत्क्रमित हो जाता है?


दाँत के इनेमल में कैल्सियम फॉस्फेट होता है। इसकी प्रकृति है ______ 


दॄष्टि दोष युक्त विद्यार्थी के लिए निम्नलिखित में से किसको अम्ल-क्षारक सूचक के रूप में प्रयुक्त कर सकते हैं?


समान सांद्रता वाले हाइड्रोक्लोरिक अम्ल तथा सोडियम हाइड्रोक्साइड विलयनों के समान आयतनों की मिश्रित किया गया तथा परिणामी विलयन की pH को एक pH पेपर द्वारा जाँचा गया। कौन-सा रंग प्राप्त होगा?


क्या होता है जब अण्ड कवच में नाइट्रिक अम्ल मिलाया जाता है?


एक धातु कार्बोनेट X, एक अम्ल से अभिक्रिया कर एक गैस देता है जो एक विलयन Y से गुजारने पर पुनः धातु कार्बोनेट देती है। वहीं दूसरी और एक गैस G जो की ब्राइन के विदयुत अपघटन पर ऐनोड पर प्राप्त होती है। शुष्क Y में से प्रवाहित करने पर एक यौगिक Z देती है जिसका उपयोग पेयजल को रोगाणुनाशी करने के लिए होता है। X, Y, G तथा Z को पहचानिए।


आवर्त सारणी के समूह 2 के तत्त्व का एक सल्फेट, श्वेत एवं मुलायम पदार्थ है जिसको जल में गूँध-गूँध कर विभिन्न प्रकार की आकृतियों में ढाला जा सकता है। जब इस यौगिक को कुछ समय के लिए खुला छोड़ते है तो यह ठोस द्रव्यमान बन जाता है तथा साँचे में ढालने में योग्य नहीं रहता है। सल्फेट लवण को पहचानिए तथा यह इस प्रकार का व्यवहार क्यों प्रदर्शित करता है? संबंधित अभिक्रिया दीजिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×