Advertisements
Advertisements
Question
उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है?
Solution
वह अभिक्रिया जिसमे क्षारक एवं अम्ल अभिक्रिया कर जल एवं लवण का निर्माण करते है इस अभिक्रिया को उदासीनीकरण अभिक्रिया कहते है। इस अभिक्रिया में अम्ल तथा क्षारक एक दुसरे के प्रभाव को खत्म कर या उदासीन बना देते है।सामान्य तौर पर, एक उदासीनीकरण प्रतिक्रिया को इस प्रकार लिखा जा सकता है:
\[\ce{{क्षारक} + {अम्ल} → {लवण} + {जल}}\]
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अम्ल को तनुकृत करते समय यह क्यों अनुशंसित करते हैं कि अम्ल को जल में मिलाना चाहिए,न कि जल को अम्ल में?
परखनली ‘A’ एवं ‘B’ में समान लंबाई की मैग्नीशियम की पट्टी लीजिए। परखनली ‘A’ में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCl) तथा परखनली ‘B’ में ऐसिटिक अम्ल (CH3COOH) डालिए। दोनों अम्लों की मात्रा तथा सांद्रता समान हैं। किस परखनली में अधिक तेज़ी से बुदबुदाहट होगी तथा क्यों?
एक जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है। निम्नलिखित में से किसके विलयन को आधिक्य में मिलाने पर यह परिवर्तन व्युत्क्रमित हो जाता है?
निम्नलिखित में से कौन-सा लवण क्रिस्टलीकरण जल नहीं रखता है?
सोडियम कार्बोनेट क्षारकीय लवण है। क्योंकि यह लवण है ______
निम्नलिखित में से कौन-सा एक खनिज अम्ल नहीं है?
निम्नलिखित में से कौन-सा एक क्षारक नहीं है?
जब HCl (g) को जल से गुजारते हैं तो निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) कथन सत्य है/हैं?
- यह विलयन में आयनित नहीं होता है क्योंकि यह एक सह-संयोजक यौगिक है।
- यह विलयन में आयनित होता है।
- यह विलयन में हाइड्रोजन तथा हाइड्रॉक्सिल दोनों आयन देता है।
- यह जल के अणु से संयोग के कारण विलयन में हाइड्रोनियम आयन बनता है।
कॉलम (A) में दिए गए अम्लों का सुमेलन कॉलम (B) में दिए गए उनके सही स्त्रोतों से कीजिए।
कॉलम (A) | कॉलम (B) |
(a) लेक्टिक अम्ल | (i) टमाटर |
(b) ऐसीटिक अम्ल | (ii) नींबू |
(c) सिट्रिक अम्ल | (iii) सिरका |
(d) ऑक्सेलिक अम्ल | (iv) दही |
सोडियम हाइड्रोक्साइड के निर्माण के लिए प्रयुक्त औद्योगिक प्रक्रमों में से एक में गैस X एक सह-उत्पाद के रूप में बनती है। गैस X चूने के पानी से अभिक्रिया यौगिक Y देती है जो की रासायनिक उद्योगों में विरंजक कारक के रूप में प्रयुक्त होता है। संबंधित अभिक्रिया एवं रासायनिक समीकरण देते हुए X तथा Y को पहचानिए।