Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक चतुर्भुज के कोण 3:5:9:13 के अनुपात में हैं। चतुर्भुज के सभी कोण ज्ञात कीजिए।
उत्तर
माना चतुर्भुज के कोण 3x, 5x, 9x और 13x हैं।
∴ 3x + 5x + 9x + 13x = 360°
[एक चतुर्भुज के कोण योग गुण]
⇒ 30x = 360°
⇒ x = `360^circ/30 = 12^circ`
∴ 3x = 3 x 12° = 36°
5x = 5 x 12° = 60°
9x = 9 x 12° = 108°
13a = 13 x 12° = 156°
चतुर्भुज के अभीष्ट कोण 36°, 60°, 108° और 156° हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चतुर्भुज PQRS का एक रफ चित्र खींचिए। इसके विकर्ण खींचिए। इनके नाम लिखिए। क्या विकर्णों का प्रतिच्छेद बिंदु चतुर्भुज के अभ्यंतर में स्थित है या बहिर्भाग में स्थित है?
चतुर्भुज KLMN का एक रफ चित्र खींचिए। बताइए:
आसन्न कोणों के दो युग्म
यदि चतुर्भुज ABCD के कोणों A, B, C और D का, इसी क्रम में लेने पर, अनुपात 3 : 7 : 6 : 4 है, तो ABCD है एक ______।
एक चतुर्भुज में अधिक कोणों की अधिकतम संख्या कितनी हो सकती है?
किसी चतुर्भुज के चारों कोण अधिक कोण हो सकते हैं।
7 बजे एक घड़ी की घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच कोणों में से छोटे कोण का माप लिखिए साथ ही, अन्य कोण का माप भी लिखिए तथा यह भी बताइए कि ये कोण किस प्रकार के हैं?
एक ऋजुकोण में समकोणों कौ संख्या ______ होती है तथा एक संपूर्ण कोण में समकोणों की संख्या ______ होती है।
आकृति में अंकित दोनों कोणों में उभयनिष्ठ बिंदुओं की संख्या ______ है।
आकृति में, AC – EC क्या है?
आकृति में, BD – BE क्या है?