Advertisements
Advertisements
प्रश्न
यदि चतुर्भुज ABCD के कोणों A, B, C और D का, इसी क्रम में लेने पर, अनुपात 3 : 7 : 6 : 4 है, तो ABCD है एक ______।
पर्याय
समचतुर्भुज
समांतर चतुर्भुज
समलंब
पतंग
उत्तर
यदि चतुर्भुज ABCD के कोणों A, B, C और D का, इसी क्रम में लेने पर, अनुपात 3 : 7 : 6 : 4 है, तो ABCD है एक समलंब।
स्पष्टीकरण -
प्रश्न में दिया गया है कि चतुर्भुज ABCD के कोणों का अनुपात 3 : 7 : 6 : 4 है।
माना चतुर्भुज ABCD के कोण क्रमशः 3x, 7x, 6x और 4x हैं।
इसलिए, 3x + 7x + 6x + 4x = 360° ...[चतुर्भुज के सभी कोणों का योग 360° है।]
20x = 360°
x = `(360^circ)/20`
x = 18°
इसलिए, चतुर्भुज के कोण हैं।
∠A = 3 × 18° = 54°
∠B = 7 × 18° = 126°
∠C = 6 × 18° = 108°
∠D = 4 × 18° = 72°
आकृति देखें, ∠BCE = 180° – ∠BCD ...[रैखिक युग्म अभिगृहीत]
∠BCE = 180° – 108° = 72°
∠BCE = ∠ADC = 72°
अब, BC || AD ...[संगत कोण बराबर हैं।]
सह आंतरिक कोणों का योग है -
∠A + ∠B = 126° + 54° = 180°
और ∠C + ∠D = 108° + 72° = 180°
अत:, ABCD एक समलंब है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
चतुर्भुज KLMN का एक रफ चित्र खींचिए। बताइए:
आसन्न भुजाओं के दो युग्म
ABCD एक समचतुर्भुज है, जिसमें ∠ACB = 40° है। तब ∠ADB है
चतुर्भुज PQRS की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं को, एक ही क्रम में मिलाने पर बना चतुर्भुज एक समचतुर्भुज होता है, यदि ______
यदि चतुर्भुज ABCD के ∠A और ∠B के समद्विभाजक परस्पर P पर प्रतिच्छेद करते हैं, ∠B और ∠C के समद्विभाजक Q पर, ∠C और ∠D के R पर तथा ∠D और ∠A के S पर प्रतिच्छेद करते हैं, तो PQRS है एक ______।
7 बजे एक घड़ी की घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच कोणों में से छोटे कोण का माप लिखिए साथ ही, अन्य कोण का माप भी लिखिए तथा यह भी बताइए कि ये कोण किस प्रकार के हैं?
यदि दो कोणों का योग एक अधिक कोण के बराबर है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प संभव नहीं है?
आकृति में
∠COA एक _____ कोण है।
आकृति में, 180° से छोटे कोणों की संख्या _____ है तथा इनके नाम ____ हैं।
आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-
BA ⊥BD
आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-
AC ⊥ BD