मराठी

चतुर्भुज PQRS की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं को, एक ही क्रम में मिलाने पर बना चतुर्भुज एक समचतुर्भुज होता है, यदि ______ - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

चतुर्भुज PQRS की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं को, एक ही क्रम में मिलाने पर बना चतुर्भुज एक समचतुर्भुज होता है, यदि ______ 

पर्याय

  • PQRS एक समचतुर्भुज है

  • PQRS एक समांतर चतुर्भुज है

  • PQRS के विकर्ण परस्पर लंब हों

  • PQRS के विकर्ण बराबर हों

MCQ
रिकाम्या जागा भरा

उत्तर

चतुर्भुज PQRS की भुजाओं के मध्य-बिंदुओं को, एक ही क्रम में मिलाने पर बना चतुर्भुज एक समचतुर्भुज होता है, यदि PQRS के विकर्ण बराबर हों। 

स्पष्टीकरण -

दिया गया है, चतुर्भुज ABCD एक समचतुर्भुज है।

इसलिए, AB, BC, CD और AD भुजाएँ बराबर हैं।


अब, ΔPQS में, हमारे पास है। 

D और C, PQ और PS के मध्य-बिंदु हैं।

तो, `DC = 1/2 QS`  [मध्य-बिंदु प्रमेय द्वारा]  ...(i)

इसी प्रकार, ΔPSR में, `BC = 1/2 PR`  [मध्य-बिंदु प्रमेय द्वारा]  ...(ii)

चूँकि BC = DC  ...[चूँकि ABCD एक समचतुर्भुज है।]

∴ `1/2 QS = 1/2 PR`  ...[समीकरण (i) और (ii) से]

⇒ QS = PR

अतः, PQRS के विकर्ण बराबर हैं।

shaalaa.com
चतुर्भुज - भुजाएँ, आसन्न भुजाएँ, सम्मुख भुजाएँ, सम्मुख कोण, आसन्न कोण और विपरीत कोण
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 8: चतुर्भुज - प्रश्नावली 8.1 [पृष्ठ ७४]

APPEARS IN

एनसीईआरटी एक्झांप्लर Mathematics [Hindi] Class 9
पाठ 8 चतुर्भुज
प्रश्नावली 8.1 | Q 5. | पृष्ठ ७४

संबंधित प्रश्‍न

चतुर्भुज KLMN का एक रफ चित्र खींचिए। बताइए:

आसन्न भुजाओं के दो युग्म


एक चतुर्भुज के तीन कोण 75°, 90° और 75° है। इसका चौथा कोण है


ABCD एक समचतुर्भुज है, जिसमें ∠ACB = 40° है। तब ∠ADB है


एक चतुर्भुज NEWS की रचना कीजिए, जिसमें NE = 7 cm, EW = 6 cm, ∠N = 60 , ∠E = 110और ∠S = 85है।


9 बजे घड़ी की घंटे तथा मिनट की सूइयों के बीच में बने कोणों के माप हैं:


आकृति में, ∠ XYZ को निम्नलिखित में से किस रूप में नहीं लिखा जा सकता है?


आकृति में, किन्हीं दो कोणों के नाम लिखिए जो अधिककोण प्रतीत होते हों।


आकृति में, BD – DE क्या है? 


आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-

RT ⊥ ST


आकृति के भाग में, दी हुई सूचना का प्रयोग करके समकोण लिखिए-

OP ⊥ AB


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×