Advertisements
Advertisements
प्रश्न
एक जेट प्लेन पश्चिम की ओर 1800 km/h वेग से गतिमान है। प्लेन के पंख 25 m लम्बे हैं। इनके सिरों पर कितना विभवान्तर उत्पन्न होगा? पृथ्वी के चुम्बकीय-क्षेत्र का मान उस स्थान पर 5 x 10-4 T तथा नति कोण 30° है।
उत्तर
दिया है, पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र B = 5 × 10-4 टेस्ला
नति कोण θ = 30°
वायुमान का वेग v = 1800 किमी/घण्टा
`= (1800 xx 1000)/(60 xx 60)` मीटर/सेकण्ड
= 500 मीटर/सेकण्ड
तथा पंखों की लम्बाई l = 25 मीटर
पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का ऊर्ध्व घटक
Bv = B sin θ
= 5 × 10-4 × sin 30°
= `5 xx 10^-4 xx 1/2 = 2.5 xx 10^-4` टेस्ला
चूँकि पंखों की लम्बाई l, वायुमान का वेग v तथा चुम्बकीय क्षेत्र का ऊर्ध्व घटक Bv तीनों परस्पर लम्ब्वत हैं, अतः पंखों के बीच प्रेरित औसत वैद्युत वाहक बल
E = l v Bv
= 25 × 500 × 2.5 × 10-4
= 3.125 वोल्ट
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
वायु के क्रोड वाली एक परिनालिका में, जिसकी लम्बाई 30 cm तथा अनुप्रस्थ काट का कषेत्रफल 25 cm तथा कुल फेरे 500 हैं, 2.5 A धारा प्रवाहित हो रही है। धारा को 10-38 के अल्पकाल में अचानक बन्द कर दिया जाता है। परिपथ में स्विच के खुले सिरों के बीच उत्पन्न औसत विद्युत वाहक बल का मान क्या होगा? परिनालिका के सिरों पर चुम्बकीय क्षेत्र के परिवर्तन की उपेक्षा कर सकते हैं ?
किसी M द्रव्यमान तथा R त्रिज्या वाले एक पहिए के किनारे (rim) पर एक रैखिक आवेश स्थापित किया गया है जिसकी प्रति इकाई लम्बाई पर आवेश का मान 2 है। पहिए के स्पोक (spoke) हल्के एवं कुचालक हैं तथा वह अपनी अक्ष के परितः घर्षण रहित घूर्णन हेतु स्वतन्त्र हैं जैसा कि चित्र में दर्शाया गया है। पहिए के वृत्तीय भाग पर रिम, के अन्दर एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र विस्तरित है। इसे इस प्रकार परिभाषित किया गया है-
B = - B0 k (r ≤ a; a < R)
= 0 (अन्यथा)
चुम्बकीय-क्षेत्र को अचानक ‘ऑफ (Switched off) करने के पश्चात्, पहिए का कोणीय वेग ज्ञात कीजिए।