मराठी

एक सिरे एर खुली तथा दूसरे सिरे पर चलायमान पिस्टन लगी 1 m लंबी नलिका, किसी नियत आवृत्ति के स्रोत (340 Hz आवृत्ति का स्वरित्र द्विभुज) के साथ, जब नलिका में - Physics (भौतिक विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

एक सिरे एर खुली तथा दूसरे सिरे पर चलायमान पिस्टन लगी 1 m लंबी नलिका, किसी नियत आवृत्ति के स्रोत (340 Hz आवृत्ति का स्वरित्र द्विभुज) के साथ, जब नलिका में वायु कॉलम 25.5 cm अथवा 79.3 cm होता है तब अनुनाद दर्शाती है। प्रयोगशाला के ताप पर वायु में ध्वनि की चाल का आकलन कीजिए। कोर - प्रभाव को नगण्य मान सकते हैं।

संख्यात्मक

उत्तर

यदि अनुनादित वायु-स्तंभों की पहली दो क्रमिक लंबाइयाँ l1 व l2 हैं तथा स्वरित्र द्विभुज की आवृत्ति n हो, तो वायु-स्तंभ में ध्वनि की चाल ।

v = 2n(l2 – l1

= 2 × 340 s-1 × (79.3-25.5) cm

= 36584 cm/s 

= 365.84 m/s

shaalaa.com
प्रगामी तरंगों में विस्थापन संबंध
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 15: तरंगें - अभ्यास [पृष्ठ ४०७]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Physics [Hindi] Class 11
पाठ 15 तरंगें
अभ्यास | Q 15.15 | पृष्ठ ४०७

संबंधित प्रश्‍न

300 m ऊँची मीनार के शीर्ष से गिराया गया पत्थर मीनार के आधार पर बने तालाब के पानी से टकराता है। यदि वायु में ध्वनि की चाल 340 ms-1 है तो पत्थर के टकराने की ध्वनि मीनार के शीर्ष पर पत्थर गिराने के कितनी देर बाद सुनाई देगी?(g = 9. 8 ms-2)


दो दृढ़ टेकों के बीच तानित तार अपनी मूल विधा में 45 Hz आवृत्ति से कंपन करता है। इस तार का द्रव्यमान 3.5 × 10-2 kg तथा रैखिक द्रव्यमान घनत्व 40 × 10-2 kg m-1 है।

  1. तार पर अनुप्रस्थ तरंग की चाल क्या है?
  2. तार में तनाव कितना है?

स्पष्ट कीजिए क्यों (अथवा कैसे) :

आँख न होने पर भी चमगादड़ अवरोधकों की दूरी, दिशा, प्रकृति तथा आकार सुनिश्चित कर लेते हैं।


किसी डोरी पर कोई प्रगामी गुणावृत्ति तरंग इस प्रकार व्यक्त की गई है।

y(x, t) = 7.5 sin `(0.0050 x + 12"t" + pi/4)`

  1. x = 1 cm तथा t = 1 s पर किसी बिन्दु का विस्थापन तथा दोलन की चाल ज्ञात कीजिए। क्या यह चाल तरंग संचरण की चाल के बराबर है?
  2. डोरी के उन बिन्दुओं की अवस्थिति ज्ञात कीजिए जिनका अनुप्रस्थ विस्थापन तथा चाल उतनी ही है जितनी x = 1 cm पर स्थित बिन्दु की समय t = 2 s, 5 s तथा 11 s पर है।

किसी पनडुब्बी से आबद्ध कोई ‘सोनार निकाय 40.0 kHz आवृत्ति पर प्रचालन करता है। कोई शत्रु-पनडुब्बी 360 kmh-1 चाल से इस सोनार की ओर गति करती है। पनडुब्बी से परावर्तित ध्वनि की आवृत्ति क्या है? जल में ध्वनि की चाल 1450 ms-1 लीजिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×