Advertisements
Advertisements
प्रश्न
300 m ऊँची मीनार के शीर्ष से गिराया गया पत्थर मीनार के आधार पर बने तालाब के पानी से टकराता है। यदि वायु में ध्वनि की चाल 340 ms-1 है तो पत्थर के टकराने की ध्वनि मीनार के शीर्ष पर पत्थर गिराने के कितनी देर बाद सुनाई देगी?(g = 9. 8 ms-2)
उत्तर
माना पत्थर को तालाब तक पहुँचने में t1 तथा ध्वनि को तालाब से मीनार के शीर्ष तक पहुँचने में t2 समय लगता है।
पत्थर की मीनार के शीर्ष से तालाब तक गति
u = 0, h = 300 m, g = 9.8 ms-2, समय = t1
`"h" = "u" "t" + 1/2 "gt"^2` से,
`300 "m" = 0 xx "t"_1 + 1/2 xx 9.8 "m" "s"^-2 xx "t"_1^2`
∴ `"t"_1 = sqrt((2 xx 300)/9.8)` s
= 7.8 s
ध्वनि की तालाब के ताल से मीनार के शीर्ष तक गति
तय दूरी h = 300 m, ध्वनी की चाल υ = 340 m s-1
∴ ध्वनि को शीर्ष तक पहूंचने में लगा समय
`"t"_2 = "h"/upsilon `
`= (300 "m")/(340 "m" "s"^-1)`
= 0.9 s
∴ पत्थर को गिराने से लेकर ध्वनि के मीनार के शीर्ष तक पहूंचने में लगा समय
t = t1 + t2
= 7.8 + 0.9
= 8.7 s
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दो दृढ़ टेकों के बीच तानित तार अपनी मूल विधा में 45 Hz आवृत्ति से कंपन करता है। इस तार का द्रव्यमान 3.5 × 10-2 kg तथा रैखिक द्रव्यमान घनत्व 40 × 10-2 kg m-1 है।
- तार पर अनुप्रस्थ तरंग की चाल क्या है?
- तार में तनाव कितना है?
एक सिरे एर खुली तथा दूसरे सिरे पर चलायमान पिस्टन लगी 1 m लंबी नलिका, किसी नियत आवृत्ति के स्रोत (340 Hz आवृत्ति का स्वरित्र द्विभुज) के साथ, जब नलिका में वायु कॉलम 25.5 cm अथवा 79.3 cm होता है तब अनुनाद दर्शाती है। प्रयोगशाला के ताप पर वायु में ध्वनि की चाल का आकलन कीजिए। कोर - प्रभाव को नगण्य मान सकते हैं।
स्पष्ट कीजिए क्यों (अथवा कैसे) :
आँख न होने पर भी चमगादड़ अवरोधकों की दूरी, दिशा, प्रकृति तथा आकार सुनिश्चित कर लेते हैं।
किसी डोरी पर कोई प्रगामी गुणावृत्ति तरंग इस प्रकार व्यक्त की गई है।
y(x, t) = 7.5 sin `(0.0050 x + 12"t" + pi/4)`
- x = 1 cm तथा t = 1 s पर किसी बिन्दु का विस्थापन तथा दोलन की चाल ज्ञात कीजिए। क्या यह चाल तरंग संचरण की चाल के बराबर है?
- डोरी के उन बिन्दुओं की अवस्थिति ज्ञात कीजिए जिनका अनुप्रस्थ विस्थापन तथा चाल उतनी ही है जितनी x = 1 cm पर स्थित बिन्दु की समय t = 2 s, 5 s तथा 11 s पर है।
किसी पनडुब्बी से आबद्ध कोई ‘सोनार निकाय 40.0 kHz आवृत्ति पर प्रचालन करता है। कोई शत्रु-पनडुब्बी 360 kmh-1 चाल से इस सोनार की ओर गति करती है। पनडुब्बी से परावर्तित ध्वनि की आवृत्ति क्या है? जल में ध्वनि की चाल 1450 ms-1 लीजिए।