Advertisements
Advertisements
प्रश्न
फेरस सल्फेट का फेरिक सल्फेट मे रूपांतर होने की क्रिया ______ अभिक्रिया है।
पर्याय
आक्सीकरण
विघटन
विस्थापन
विद्युत अपघटन
अपचयन
जस्ता
ताँबा
युग्म विस्थापन
उत्तर
फेरस सल्फेट का फेरिक सल्फेट मे रूपांतर होने की क्रिया आक्सीकरण अभिक्रिया है।
स्पष्टीकरण:
जब फेरस आयन से फेरिक आयन बनता है, तब धन आवेश 1 इकाई से बढ़ जाता है। इस प्रक्रिया में फेरस आयन एक इलेक्ट्रॉन खो देता है तथा फेरिक आयन तैयार होता है। धातु अथवा उनके आयन से इलेक्ट्रॉन खोने की प्रक्रिया को आक्सीकरण कहते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
लोहे के पतरे पर जंग न लगे इसलिए उस पर ______ धातु का लेप लगाया जाता है।
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
खाद्यतेल को अधिक समय तक संग्रहित करने के लिए हवाबंद डिब्बे का उपयोग करना उचित होता है।
नीचे दी गई रासायनिक अभिक्रिया मे किस अभिकारक का आक्सीकरण और अपचयन हुआ ये पहचानिए।
Fe + S → FeS
नीचे दी गई रासायनिक अभिक्रिया मे किस अभिकारक का आक्सीकरण और अपचयन हुआ ये पहचानिए।
2Ag2O → 4Ag + O2 ↑
जब लोहे की कील को कॉपर सल्फ़ेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?
निम्नलिखित अभिक्रिया में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए:
\[\ce{4Na(s) + O2(g) -> 2Na2O(s)}\]
निम्नलिखित अभिक्रिया में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए:
\[\ce{CuO(s) + H2(g) -> Cu(s) + H2O(l)}\]
निचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
\[\ce{2PbO(s) + C(s) -> 2Pb(s) + CO2(g)}\]
- सीसा अपचयित हो रहा है।
- कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
- कार्बन उपचयित हो रहा है।
- लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
एक भूरे रंग का चमकदार तत्व 'X' को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्व 'X' एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए।
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया के प्रकार पहचानो:
\[\ce{2Mg + O2 -> 2MgO}\]