Advertisements
Advertisements
प्रश्न
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
खाद्यतेल को अधिक समय तक संग्रहित करने के लिए हवाबंद डिब्बे का उपयोग करना उचित होता है।
उत्तर
- यदि खाद्यतेल को दीर्घकाल तक रखा जाए, तो उसका स्वाद तथा गंध बदल जाती है। इससे यह बदबूदार (विकृतगंधी rancid) हो जाता है।
- बदबू (विकृतगंधिता) टालने के लिए आक्सीकारक अवरोधक (Antioxident) का उपयोग किया जाता है अथवा दीर्घकाल के लिए खाद्यतेल को हवाबंद डिब्बे में संग्रहीत करना उचित होता है, क्योंकि उसका आक्सीकरण नहीं होता।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
जब किसी अभिक्रिया में आक्सीकरण और अपचयन क्रिया एक साथ घटित होती है उस अभिक्रिया को क्या कहते है? उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीिजए।
ऑक्सीजन व हाइड्रोजन का संदर्भ लेकर अभिक्रिया के कौन से प्रकार हो सकते हैं ये उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
नीचे दी गई रासायनिक अभिक्रिया मे किस अभिकारक का आक्सीकरण और अपचयन हुआ ये पहचानिए।
Fe + S → FeS
नीचे दी गई रासायनिक अभिक्रिया मे किस अभिकारक का आक्सीकरण और अपचयन हुआ ये पहचानिए।
2Ag2O → 4Ag + O2 ↑
नीचे दी गई रासायनिक अभिक्रिया मे किस अभिकारक का आक्सीकरण और अपचयन हुआ ये पहचानिए।
NiO + H2 → Ni + H2O
जब लोहे की कील को कॉपर सल्फ़ेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?
निम्नलिखित अभिक्रिया में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए:
\[\ce{4Na(s) + O2(g) -> 2Na2O(s)}\]
निम्नलिखित अभिक्रिया में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए:
\[\ce{CuO(s) + H2(g) -> Cu(s) + H2O(l)}\]
निचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
\[\ce{2PbO(s) + C(s) -> 2Pb(s) + CO2(g)}\]
- सीसा अपचयित हो रहा है।
- कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
- कार्बन उपचयित हो रहा है।
- लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
एक भूरे रंग का चमकदार तत्व 'X' को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्व 'X' एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए।