Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?
\[\ce{2PbO(s) + C(s) -> 2Pb(s) + CO2(g)}\]
- सीसा अपचयित हो रहा है।
- कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
- कार्बन उपचयित हो रहा है।
- लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।
पर्याय
(a) एवं (b)
(a) एवं (c)
(a), (b), एवं (c)
सभी
उत्तर
(a) एवं (b)
स्पष्टीकरण:
(a) क्योंकि ऑक्सीजन को हटाया जा रहा है, और (b) क्योंकि सीसे से निकाली गई ऑक्सीजन को मौलिक कार्बन में जोड़ा जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
लोहे के पतरे पर जंग न लगे इसलिए उस पर ______ धातु का लेप लगाया जाता है।
फेरस सल्फेट का फेरिक सल्फेट मे रूपांतर होने की क्रिया ______ अभिक्रिया है।
वैज्ञानिक कारण लिखिए।
खाद्यतेल को अधिक समय तक संग्रहित करने के लिए हवाबंद डिब्बे का उपयोग करना उचित होता है।
ऑक्सीजन व हाइड्रोजन का संदर्भ लेकर अभिक्रिया के कौन से प्रकार हो सकते हैं ये उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए।
नीचे दी गई रासायनिक अभिक्रिया मे किस अभिकारक का आक्सीकरण और अपचयन हुआ ये पहचानिए।
Fe + S → FeS
नीचे दी गई रासायनिक अभिक्रिया मे किस अभिकारक का आक्सीकरण और अपचयन हुआ ये पहचानिए।
2Ag2O → 4Ag + O2 ↑
नीचे दी गई रासायनिक अभिक्रिया मे किस अभिकारक का आक्सीकरण और अपचयन हुआ ये पहचानिए।
2Mg + O2 → 2MgO
जब लोहे की कील को कॉपर सल्फ़ेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?
ऑक्सीजन के योग या हास् के आधार पर निम्न पद की व्याख्या कीजिए। दो उदाहरण दीजिए।
उपचयन
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया के प्रकार पहचानो:
\[\ce{2Mg + O2 -> 2MgO}\]