Advertisements
Advertisements
प्रश्न
FeSO4 विलयन तथा (NH4)2SO4 विलयन का 1 : 1 मोलर अनुपात में मिश्रण Fe2+ आयन का परीक्षण देता है, परंतु CuSO4 व जलीय अमोनिया का 1 : 4 मोलर अनुपात में मिश्रण Cu2+ आयनों का परीक्षण नहीं देता। समझाइए क्यों?
उत्तर
FeSO4 विलयन को (NH4)2SO4 विलयन में 1 : 1 मोलर अनुपात में मिश्रित करने पर एक द्विक-लवण प्राप्त होता है, जिसे मोहर लवण (FeSO4.(NH4)2SO4.6H2O) कहते हैं।
यह निम्न प्रकार आयनित होता है –
\[\ce{FeSO4.(NH4)2SO4.6H4O -> F^{2+} + 2NH^+_4 + 3SO^{2-}_4 + 6H2O}\]
विलयन में Fe2+ आयनों की उपस्थिति के कारण यह Fe2+ आयन का परीक्षण देता है। जब CuSO4 विलयन को जलीय अमोनिया में 1 : 4 मोलर अनुपात में मिश्रित किया जाता है, तो संकर लवण [Cu(NH4)4]SO4 प्राप्त होता है। यह विलयन में निम्न प्रकार आयनित होता है –
\[\ce{[Cu(NH3)4]SO4 -> [Cu(NH3)4]^{2+} + SO^{2-}_4}\]
संकर आयन [Cu(NH3)4]2+ पुन: आयनित होकर Cu2+ आयन नहीं देता है। इसलिए विलयन Cu2+ आयन का परीक्षण नहीं देता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
वर्नर की अभिधारणाओं के आधार पर उपसहसंयोजन यौगिकों में आबंधन को समझाइए।
संकुल [Co(NH3)6]Cl2 से विलयन में कितने आयन उत्पन्न होंगे?
एक उपसहसंयोजन यौगिक, CrCl3⋅4H2O, सिल्वर नाइट्रेट से अभिक्रिया करके सिल्वर क्लोराइड अवक्षेपित करता है। इसके विलयन की मोलर चालकता दो आयनों के अनुरूप है। यौगिक का संरचना सूत्र और नाम लिखिए।