मराठी

I धारावाही, N फेरों और R त्रिज्या वाली वृत्ताकार कुंडली के लिए, इसके अक्ष पर, केन्द्र से x दूरी पर स्थित किसी बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र के लिए निम्नलिखित व्यंजक है- - Physics (भौतिक विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

I धारावाही, N फेरों और R त्रिज्या वाली वृत्ताकार कुंडली के लिए, इसके अक्ष पर, केन्द्र से x दूरी पर स्थित किसी बिन्दु पर चुम्बकीय क्षेत्र के लिए निम्नलिखित व्यंजक है-

B = `(mu_0 "IR"^2"N")/(2(x^2 + "R"^2)^(3//2))`

(a) स्पष्ट कीजिए, इससे कुंडली के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र के लिए सुपरिचित परिणाम कैसे प्राप्त किया जा सकता है?

(b) बराबर त्रिज्या R एवं फेरों की संख्या N, वाली दो वृत्ताकार कुंडलियाँ एक-दूसरे से R दूरी पर एक-दूसरे के समान्तर, अक्ष मिलाकर रखी गई हैं। दोनों में समान विद्युत धारा एक ही दिशा में प्रवाहित हो रही है। दर्शाइए कि कुण्डलियों के अक्ष के लगभग मध्यबिन्दु पर क्षेत्र, एक बहुत छोटी दूरी के लिए जो कि Rसे कम है, एकसमान है और इस क्षेत्र का लगभग मान निम्नलिखित है-

B = `0.72  (mu_0 "NI")/"R"`

[बहुत छोटे से क्षेत्र पर एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने के लिए बनायी गई ऊपर वर्णित व्यवस्था हेल्महोल्ट्ज कुण्डलियों के नाम से जानी जाती है।]

संख्यात्मक

उत्तर

(a) दिए गए सूत्र में x = 0 रखने पर,

B = `(mu_0 "IR"^2"N")/(2("R"^2)^(3//2)) = (mu_0"NI")/(2"R")`

जो की स्पष्टता कुंडली के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र का सूत्र है। 

अतः दिए गए सूत्र से कुंडली के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र ज्ञात करने के लिए x के स्थान पर शून्य रखना होगा।

(b) माना इस प्रकार की दो कुंडलियों के केन्द्रों को मिलाने वाली रेखा C1C2 का मध्य बिन्दु C है तथा इससे d दूरी (दूरी d बहुत छोटी है) पर एक बिन्दु P स्थित है। 

तब प्रथम कुंडली के लिए, `x_1 = "R"/2 + "d"`

तब दूसरी कुंडली के लिए `x_2 = "R"/2 - "d"`

∵ दोनों कुंडली पूर्णतः एक जैसी हैं तथा दोनों में धाराएँ भी एक ही दिशा में हैं;

अतः बिन्दु P पर दोनों के कारण चुम्बकीय क्षेत्र एक ही दिशा में होंगे। 

∵ बिन्दु P पर नैट चुम्बकीय क्षेत्र 

B = `"B"_1 + "B"_2 = (mu_0"NIR"^2)/(2["R"^2 + ("R"/2 + "d")^2]^(3//2)) + (mu_0"NIR"^2)/(2["R"^2 + ("R"/2 - "d")^2]^(3//2))`

`= (mu_0"NIR"^2)/(2[((5"R")^2/4 + "Rd" + "d"^2)]^(3//2)) + (mu_0"nIR"^2)/(2[(5"R"^2)/4 - "Rd" + "d"^2]^(3//2))`

`= (mu_0"NIR"^2)/(2(5/4 "R"^2)^(3//2)) (1 + (4"d")/"5R")^(-3//2) + (mu_0"NIR"^2)/(2(5/4 "R"^2)^(3//2)) (1 - (4"d")/"5R")^(-3//2)   ....[because "d << R"; " अतः" "d"^2/"R"^2 "आदि के पद छोड़े गए है"]`

`= (4mu_0"NIR"^2)/("R"^3 5^(3//2)) [1 - 3/2 xx (4"d")/("5R") + 1 + 3/2 xx (4"d")/("5R")]`  ....[द्विपद प्रमेय से प्रसार करके उच्च घात पद छोड़ने पर]

`= (8 mu_0"NI")/(5^(3//2) "R") = 0.72 (mu_0"NI")/"R"`

shaalaa.com
विद्युत धारावाही वृत्ताकार पाश के अक्ष पर चुंबकीय क्षेत्र
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 4: गतिमान आवेश और चुंबकत्व - अभ्यास [पृष्ठ १७०]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Physics [Hindi] Class 12
पाठ 4 गतिमान आवेश और चुंबकत्व
अभ्यास | Q 4.16 | पृष्ठ १७०
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×