Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कवयित्री द्वारा मुक्ति के लिए किए जाने वाले प्रयास व्यर्थ क्यों हो रहे हैं?
उत्तर
कवयित्री के कच्चेपन के कारण उसके मुक्ति के सारे प्रयास विफल हो रहे हैं अर्थात् उसमें अभी पूर्ण रुप से प्रौढ़ता नहीं आई है जिसकी वजह से उसके प्रभु से मिलने के सारे प्रयास व्यर्थ हैं। वह कच्ची मिट्टी के उस बर्तन की तरह है जिसमें रखा जल टपकता रहता है और यही दर्द उसके हृदय में दु:ख का संचार करता रहा है, उसके प्रभु से उसे मिलने नहीं दे रहा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बंद द्वार की साँकल खोलने के लिए ललद्यद ने क्या उपाय सुझाया है?
बंद द्वार की साँकल खोलने के लिए कवयित्री क्या आवश्यक मानती है?
‘वाख’ पाठ के आधार पर बताइए कि परमात्मा को पाने के रास्ते में कौन-कौन सी बाधाएँ आती हैं?
सखी ने गोपी से कृष्ण का कैसा रूप धरण करने का आग्रह किया था? अपने शब्दों में वर्णन कीजिए।
किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की गई है और क्यों?
कवि ने किसकी वेदना को बोझ के समान बताया है और क्यों?
भाव स्पष्ट कीजिए -
हिति चित्त की द्वै थूँनी गिराँनी, मोह बलिंडा तूटा।
‘मोट चून मैदा भया’ के माध्यम से कबीर क्या कहना चाहते हैं?
गाँव को 'मरकत डिब्बे सा खुला' क्यों कहा गया है?
पत्थर कहाँ पड़े हुए हैं? वे क्या कर रहे हैं? ‘चंद्र गहना से लौटती बेर’ कविता के आधार पर लिखिए?