Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किस प्रकार आप शाब्दिक और निष्पादन बुद्धि परीक्षणो में भेद कर सकते है?
उत्तर
एक बुद्धि परीक्षण पूर्णत: अशाब्दिक अथवा पूर्णत: निष्पादन परीक्षण हो सकता है इसके अतिरिक्त कोई बुद्धि परीक्षण इन तीनो प्रकार के परीक्षणो के एकाशी का मिश्रित रूप भी हो सकता है शाब्दिक परीक्षणो में परीक्षार्थी को मौखिक अथवा लिखित रूप में शाब्दिक अनुक्रिया करनी होती है इसीलिए शाब्दिक परीक्षण केवल साक्षर व्यक्तियों को ही दिया जा सकता है
जबकि निष्पादन परीक्षण में परीक्षार्थीं को कोई कार्य संपदित करने के लिए कुछ वस्तुओ या अन्य सामान्यो का प्रहस्तन करना होता है एकंशो का उत्तर देने के लिए लिखित भाषा के उपयोग की आवशयक्ता नहीं होती उदाहरण के लिए कोह के ब्लॉक डिजाइन परीक्षण लकड़ी के कई घनाकार गुटके होते है परीक्षार्थी को दिए गए समय के अंतर्गत घटको को इस प्रकार बिछाना होता है की उनसे दिया गया डिजाइन बन जाये निष्पादन परीक्षण का एक लाभ यह है की उन्हें भिन्न - भिन्न संस्कृतियों के व्यक्तियों को आसानी से दिया जा सकता है
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
किस प्रकार त्रिचापीय सिद्धांत बुद्धि को समझने में हमारी सहायता करती है?
क्या बुद्धि के संप्रत्ययीकरण में कुछ संस्कृतिक भिन्नताएं होती है?
सभी व्यक्तियों में समान बुद्धि क्षमता नहीं होती। कैसे अपनी बुद्धि योग्यताओ में लोग एक दूसरे से भिन्न होते है? व्याख्या कीजिए।
आपके विचार से बुद्धि लब्धि और सांवेगिक लब्धि में से कौन सी जीवन में सफलता से ज्यादा संबंधित होगी और क्यों?