Advertisements
Advertisements
प्रश्न
किसी आदर्श गैस का एक मोल (ग्राम अणुक) मानक ताप व दाब पर 22.4 L आयतन (ग्राम अणुक आयतन) घेरता है। हाइड्रोजन के ग्राम अणुक आयतन तथा उसके एक मोल के परमाण्विक आयतन का अनुपात क्या है? (हाइड्रोजन के अणु की आमाप लगभग `1dot"A" "मानिए"`)। यह अनुपात इतना अधिक क्यों है?
संख्यात्मक
उत्तर
एक मोल हाइड्रोजन गैस का आयतन = 22.4
L =22.4 x 10-3 m3
जबकि 1 मोल हाइड्रोजन गैस का परमाण्विक आयतन =3.15 x 10-7 m3
∴ `"1 मोल हाइड्रोजन का आयतन" / "1 मोल हाइड्रोजन गैस का परमाण्विक आयतन"`
= `(22.4 xx 10^-3 "m"^3)/(3.15 xx 10^-7 "m"^3)`
= `7.11 xx 10^4`
अतः अभीष्ट अनुपात 7.11 × 104 : 1 है।
इसे अनुपात का मान इतना अधिक होने का अर्थ है कि गैस का आयतन उसमें उपस्थित अणुओं के वास्तविक आयतन की तुलना में बहुत अधिक होता है। इसका अन्य अर्थ यह है कि गैस के अणुओं के बीच बहुत अधिक खाली स्थान होता है।
shaalaa.com
विमीय सूत्र एवं विमीय समीकरणें
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?