Advertisements
Advertisements
प्रश्न
कल्पेश/कल्पना पाटेकर, 99, शिवालय चौक, इगतपुरी से अपनी गलत जन्मतिथि को सुधार करने हेतु प्रधानाचार्य, स्व. भैरोमल तलवाणी विद्यालय, नासिक को पत्र लिखता/लिखती है।
उत्तर
दिनांक: 10 जून 2024
कल्पेश पाटेकर
99, शिवालय चौक,
इगतपुरी।
सेवा में,
प्रधानाचार्य महोदय
स्व. भैरोमल तलवाणी विद्यालय,
नासिक।
विषय: जन्मतिथि सुधार हेतु प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरे विद्यालय प्रमाण पत्र में मेरी जन्मतिथि गलत दर्ज हो गई है। विद्यालय के दस्तावेजों में मेरी जन्मतिथि 4/08/2005 दर्ज है, जबकि सही जन्मतिथि 4/08/2001 है।
मैंने अपने जन्म प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए हैं, जो मेरी सही जन्मतिथि को प्रमाणित करते हैं। कृपया विद्यालय के रिकॉर्ड में मेरी जन्मतिथि को सही करने की कृपा करें, जिससे आगे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
आपकी कृपा के लिए सदा आभारी रहूँगा।
धन्यवाद।
सादर,
कल्पेश पाटेकर
कक्षा - 10 वी
अनुक्रमांक - 25