Advertisements
Advertisements
प्रश्न
मैंने समझा पद कविता से
सविस्तर उत्तर
उत्तर
पद पाठ से मैंने यह समझा कि,
- ईश्वर सर्वव्यापी हैं → दादू और नानक देव ने बताया कि ईश्वर सभी में समान रूप से बसे हैं, भेदभाव नहीं करना चाहिए।
- सच्ची भक्ति ही धन है → मीरा ने सांसारिक मोह-माया छोड़कर प्रभु प्रेम को ही सबसे बड़ा धन माना।
- अहंकार से मुक्त रहना चाहिए → नानक देव ने सुख-दुख में समान रहने और अहंकार से दूर रहने की शिक्षा दी।
- प्रेम और समर्पण महत्वपूर्ण हैं → देवदास और रसखान ने ईश्वर प्रेम को सुंदरता से व्यक्त किया।
- सत्कर्म और सत्य मार्ग पर चलना चाहिए → बिहारी ने अच्छे-बुरे लोगों में भेद समझने की बात कही।
इन पदों से हमें भक्ति, प्रेम, समर्पण, और मानवता का संदेश मिलता है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?