Advertisements
Advertisements
Question
मैंने समझा पद कविता से
Very Long Answer
Solution
पद पाठ से मैंने यह समझा कि,
- ईश्वर सर्वव्यापी हैं → दादू और नानक देव ने बताया कि ईश्वर सभी में समान रूप से बसे हैं, भेदभाव नहीं करना चाहिए।
- सच्ची भक्ति ही धन है → मीरा ने सांसारिक मोह-माया छोड़कर प्रभु प्रेम को ही सबसे बड़ा धन माना।
- अहंकार से मुक्त रहना चाहिए → नानक देव ने सुख-दुख में समान रहने और अहंकार से दूर रहने की शिक्षा दी।
- प्रेम और समर्पण महत्वपूर्ण हैं → देवदास और रसखान ने ईश्वर प्रेम को सुंदरता से व्यक्त किया।
- सत्कर्म और सत्य मार्ग पर चलना चाहिए → बिहारी ने अच्छे-बुरे लोगों में भेद समझने की बात कही।
इन पदों से हमें भक्ति, प्रेम, समर्पण, और मानवता का संदेश मिलता है।
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?