Advertisements
Advertisements
प्रश्न
वृहत् पोषक क्या है और इन्हें वृहत्-पोषक क्यों कहते हैं?
उत्तर
पौधों को पोषक पदार्थ हवा, पानी तथा मिट्टी से प्राप्त होते हैं। पौधों के लिए अनेक पोषक पदार्थ आवश्यक हैं। हवा से कार्बन तथा ऑक्सीजन, पानी से हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन एवं शेष अन्य तेरह पोषक पदार्थ मिट्टी से प्राप्त होते हैं। इन पोषकों में से कुछ की अधिक मात्रा चाहिए इसलिए इन्हें वृहत्-पोषक कहते हैं। पौधों के लिए आवश्यक छह वृहत्-पोषक नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, कैल्सियम, मैगनीशियम और सल्फर हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
अनुवांशिक फेरबदल क्या है?
खाद के बारे में सही वाक्य चुनिए -
- खाद में जैव पदार्थों की मात्रा अधिक होती है और पोषक और पोषक पदार्थों पदार्थों की मात्रा कम होती है
- यह रेतीली मृदा में जलधारण क्षमता को बढ़ाती है
- यह चिकनी मृदा से अतिरिक्त जल को बाहर निकालने में सहायता करती है
- इसका अत्यधिक उपयोग पर्यावरण को प्रदूषित करता है, क्योंकि यह जंतु के उत्सर्जित अपशिष्ट से बनी होती है
निम्नलिखित पोषकों में से कौन-सा पोषक उर्वरकों में उपलब्ध नहीं होता?
अरहर ______ का एक अच्छा स्रोत है।
एक भूमि के टुकड़े में विभिन्न फसलों को पूर्व नियोजित तरीके से क्रमवार उगाने को कहते है ______।
निम्नलिखित के समूह बनाइए तथा उन्हें ऊर्जा देने वाली प्रोटीन देने वाली तेल देने वाली तथा चारा देने वाली फसलों में वगीकृत कीजिए -
गेहूँ, चावल, बरसीम, मक्का, चना, जई, अरहर, सूडान घास, मसूर, सोयाबीन, मूँगफली, अरंडी तथा सरसों।
संकरण तथा दीप्तिकाल की परिभाषा लिखिए।
खरीफ की फसल की खेती ______ से ______ तक की जाती है।
पादपों को ______ पोषकों की आपूर्ति मृदा से होती है।
पारिभाषित करें - हरी खाद