Advertisements
Advertisements
Question
वृहत् पोषक क्या है और इन्हें वृहत्-पोषक क्यों कहते हैं?
Solution
पौधों को पोषक पदार्थ हवा, पानी तथा मिट्टी से प्राप्त होते हैं। पौधों के लिए अनेक पोषक पदार्थ आवश्यक हैं। हवा से कार्बन तथा ऑक्सीजन, पानी से हाइड्रोजन तथा ऑक्सीजन एवं शेष अन्य तेरह पोषक पदार्थ मिट्टी से प्राप्त होते हैं। इन पोषकों में से कुछ की अधिक मात्रा चाहिए इसलिए इन्हें वृहत्-पोषक कहते हैं। पौधों के लिए आवश्यक छह वृहत्-पोषक नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटैशियम, कैल्सियम, मैगनीशियम और सल्फर हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
फसल उत्पादन की एक विधि का वर्णन करो जिससे अधिक पैदावार प्राप्त हो सके।
खरपतवार फसलों को निम्नलिखित में से किस प्रकार प्रभावित करते हैं?
अरहर ______ का एक अच्छा स्रोत है।
वर्षा ऋतु में होने वाली फसल को ______ फसल कहते हैं।
आनुवंशिक रूप से रूपांतरित फसलें क्या होती हैं? भारत में उगाई जाने वाली एक ऐसी फसल का नाम बताइए।
निम्नलिखित के समूह बनाइए तथा उन्हें ऊर्जा देने वाली प्रोटीन देने वाली तेल देने वाली तथा चारा देने वाली फसलों में वगीकृत कीजिए -
गेहूँ, चावल, बरसीम, मक्का, चना, जई, अरहर, सूडान घास, मसूर, सोयाबीन, मूँगफली, अरंडी तथा सरसों।
गेहूँ, चना, मटर, सरसों ______ फसलें हैं।
कुल ______ पोषकों की बड़ी मात्रा में आवश्यकता होती है और इन्हें ______ कहते हैं।
पारिभाषित करें - वर्मी कंपोस्ट
अंतर स्पष्ट कीजिए -
मिश्रित फसल तथा अंतरफसलीकरण