Advertisements
Advertisements
प्रश्न
यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करें, तो वह एक ______ होता है।
उत्तर
यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करें, तो वह एक समांतर चतुर्भुज होता है।
स्पष्टीकरण -
चूंकि समांतर चतुर्भुज में, विकर्ण एक दूसरे को समद्विभाजित करते हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
यदि किसी चतुर्भुज के विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करें, तो वह समांतर चतुर्भुज होगा।
5 cm लंबाई वाली दो लकड़ियाँ परस्पर इस प्रकार काट रही हैं कि वे परस्पर समद्विभाजित करती हैं। इनके सिरों को मिलाने पर क्या आकार प्राप्त होगा? कारण दीजिए।
7 cm लंबाई वाली दो लकड़ियाँ परस्पर इस प्रकार काट रही हैं कि वे परस्पर समकोण पर समद्विभाजित करती हैं। इनके सिरों को मिलाने पर क्या आकार प्राप्त होगा? कारण दीजिए।
समांतर चतुर्भुज `square` WXYZ के विकर्ण बिंदु O में प्रतिच्छेदित करते हैं । ∠XYZ = 135° तो ∠XWZ = ?, ∠YZW = ? यदि l(OY)= 5 सेमी तो l(WY)= ?
समांतर `square` ABCD में ∠A = (3x + 12)°, ∠B = (2x - 32)° तो x का मान ज्ञात कीजिए । इस आधार पर ∠C तथा ∠D के माप ज्ञात कीजिए ।