Advertisements
Advertisements
प्रश्न
यदि किसी घन के प्रत्येक किनारे को दुगुना कर दिया जाए, तो इसके आयतन में कितने गुना वृद्धि होगी?
उत्तर
माना, घन की भुजा = l
तब पुराने घन का आयतन = l3 ...(i)
यदि घन के प्रत्येक किनारे को दुगुना कर दिया जाए तो भुजा = 2 × l
तब नए घन का आयतन = (2l)3 = 8l3 ...(ii)
समीकरण (i) व (ii) से
नए घन का आयतन = 8 × पुराने घन का आयतन
अतः इस स्थिति में घन का आयतन 8 गुना हो जाएगा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
यदि किसी घन के प्रत्येक किनारे को दुगुना कर दिया जाए, तो इसके पृष्ठीय क्षेत्रफल में कितने गुना वृद्धि होगी?
एक कुंड के अंदर 60 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी गिर रहा है। यदि कुंड का आयतन 108 m3 है, तो ज्ञात कीजिए कि इस कुंड को भरने में कितने घंटे लगेंगे?
तुम्हारे घन का किनारा कितना लंबा है? _____
कितने सेंटीमीटर घन उसकी
- लंबाई है? ______
- चौड़ाई है? ______
- ऊचाँई है? ______
थिम्पू के प्रश्नो के उत्तर दो:
- मेज़ पर पहली परत बनाने के लिए मुझे कितने cm घनों का इस्तेमाल करना होगा?
- पूरा घन बनाने के लिए ऐसी कितनी परतें मुझे बनानी पड़ेंगी?
कुल उपयोग में लाए गए सेंटीमीटर घन होंगे = ______?
आनन ने एक बड़ा घन बनाया जिसकी भुजा की लंबाई तुम्हारे कागज़ के घन की लंबाई से दुगुनी थी।
तुम्हारे बने कितने कागज़ के घन इस बड़े घन के अंदर आएँगे? अपनी कक्षा में बनाए गए सभी घनों को इकट्ठा करके बड़ा घन बनाने की कोशिश करो।
गणेश और डिंगा 4000 सेंटीमीटर घनों को बक्सों में पैक करना चाहते हैं। घनों को एक स्कूल में भेजा जाना है। तीन अलग- अलग तरह के बक्से पेकिंग के लिए मिले हुए हैं।
![]() |
|
क्या हम 4000 घन इन तीन बक्सों में सही से पैक कर पाएँगे? मुझे लगता है हमें एक और बक्से की ज़रूरत होगी। | मुझे लगता है कि इन तीन बक्सों में इन घनों के लिए बहुत जगह है। |
![]() |
गणेश और डिंगा घनों को पैक करने से पहले कैसे अपने अंदाज़ों की जाँच क्र सकते हैं? अपने दोस्तों से चर्चा करो।
एक घन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 96 cm2 है। घन का आयतन है :
किसी समघन की कोर की लंबाई 7.5 सेमी हो तो उसका घनफल कितना होगा ?