Advertisements
Advertisements
Question
आतंकवाद सुरक्षा के लिए परंपरागत खतरे की श्रेणी में आता है या अपरंपरागत?
Solution
आतंकवाद सुरक्षा के लिए अपरंपरागत श्रेणी में आता है। आतंकवाद का आशय राजनितिक खून - खराबे से है जो जान बूझकर और बिना किसी मुरोब्बत के नागरिक को अपना निशाना बनाता है। अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवाद एक से ज्यादा देशों में व्याप्त है और उसके निशाने पर कई देशों के नागरिक हैं। कोई राजनीतिक संदर्भ या स्थिति नापसंद हो तो आतंकवादी समूह उसे बल - प्रयोग अथवा बल - प्रयोग की धमकी देकर बदलना चाहते हैं। जनमानस को आंतकित करने के लिए नागरिकों को निशाना बनाया बनाया जाता है। आतंकवादयों का नागरिकों के असंतोष का इस्तेमाल राष्ट्रय सरकारों अथवा संघर्षों में शामिल अन्य पक्ष के खिलाफ करता है। आतंकवादयों का मकसद ही आतंक फैलाना है अतः वे असैनिक स्थानों अर्थात आम लोगों को अपनी दहशतगर्दी का निशाना बनाते होते हैं तो दूसरी और उन्हें प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ता। आम लोग आसानी से उनके शिकार बन जाते हैं। आतंकवाद के चिर - परिचित उदाहरण है विमान अपहरण अथवा भीड़ भरी जगहों पर बम लगाना सन 2001 में 11 सितंबर को अमरीका के वर्ल्ड टेड सेंटर पर आतंकवायों ने हमला बोला। इस घटना के बाद से दूसरे देश और वहाँ की सरकारों आतंकवाद पर ध्यान देने लगी हैं। गुजरे वक्त में आतंकवाद की अधिकांश घटनाएँ मध्यपूर्ण यूरोप, लातिनी अमरीक और दक्षिण एशिया में हुई।