Advertisements
Advertisements
Question
ऐस्कॉर्बिक अम्ल (विटामिन C, C6H8O6) के उस द्रव्यमान का परिकलन कीजिए, जिसे 75 g ऐसीटिक अम्ल में घोलने पर उसके हिमांक में 1.5°C की कमी हो जाए।
Kf = 3.9 K kg mol−1
Solution
हिमांक में अवनमन (∆Tf) = 1.5°C
विलायक (CH3COOH) का द्रव्यमान, w1 = 75 g
विलेय का द्रव्यमान, w2 = ?
विलायक (CH3COOH) का मोलर द्रव्यमान, M1 = 60 g mol−1
विलेय (C6H8O6) का मोलर द्रव्यमान, M2 = 6 × 12 + 8 × 1 + 6 × 16
= 72 + 8 + 96
= 176 g mol−1
Kf = 3.9 K kg mol−1
सूत्र के अनुसार,
`Delta"T"_"f" = ("K"_"f"xx"w"_2xx1000)/("M"_2xx"w"_1)`
`=>"w"_2=(Delta"T"_"f"xx"M"_2xx"w"_1)/("K"_"f"xx1000)`
`= (1.5xx176xx75) /(3.9xx1000)`
= 5.08 g (लगभग)
इस प्रकार, 5.08 g ऐस्कॉर्बिक अम्ल को घोलने की आवश्यकता होगी।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
दो तत्व A एवं B मिलकर AB2 एवं AB4 सूत्र वाले दो यौगिक बनाते हैं। 20 g बेन्जीन में घोलने पर 1 g AB2 हिमांक को 2.3 K अवनमित करता है, जबकि 1.0 g AB4 से 1.3 K का अवनमन होता है। बेन्जीन के लिए मोलर अवनमन स्थिरांक 5.1 K kg mol−1 है। A एवं B के परमाण्वीय द्रव्यमान की गणना कीजिए।
ऐसीटिक अम्ल, ट्राइक्लोरोऐसीटिक अम्ल एवं ट्राइफ्लुओरो ऐसीटिक अम्ल की समान मात्रा से जल के हिमांक में अवनमन इनके उपर्युक्त दिए गए क्रम में बढ़ता है। संक्षेप में समझाइए।
CH3 – CH2 – CHCl – COOH के 10 g को 250 g जल में मिलाने से होने वाले हिमांक का अवनमन परिकलित कीजिए।
(Ka = 1.4 × 10-3, Kf = 186 K kg mol-1)