Advertisements
Advertisements
Question
अंक 6 का स्थान वहीं रखते हुए, संख्या 6350947 के अंकों को पुन: किसी भी क्रम में रखने पर बनने वाली सबसे छोटी संख्या होगी -
Options
6975430
6043579
6034579
6034759
Solution
6034579
स्पष्टीकरण:
दी गई संख्या 6350947 है। दी गई संख्या 6350947 में अंक 6, 3, 5, 0, 9, 4 और 7 हैं। अंक 6 को दस लाख के स्थान पर रखते हुए, शेष अंक अन्य स्थानों जैसे लाख, दस हजार, हजार, सैकड़ों, दहाई को भरते हैं। और शेष संख्या के घटते क्रम में इकाई का स्थान, यानी 0, 3, 4, 5, 7, 9। अतः अभीष्ट सबसे छोटी संख्या 6034579 है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
किलो, मिली, तथा सेंटी में सबसे छोटा है - सेंटी ।
किसी मोबाइल टेलीफोन का नंबर 10 अंकों का है। उसके प्रथम चार अंक 9, 9, 8 तथा 7 हैं। उसके अंतिम तीन अंक 3, 5 तथा 5 हैं। शेष सभी अंक विभिन्न हैं तथा उस मोबाइल नंबर को बड़ी से बड़ी संभव संख्या बनाते हैं। वे अंक क्या हैं।
एक मोबाइल टेलीफोन नंबर 10 अंकों का है जिसमें पहले चार अंक 9, 9, 7 तथा 9 हैं।अंक 8, 3, 5, 6, व 0 में से किसी एक अंक को केवल दो बार प्रयोग कर छोटे से छोटा मोबाइल नंबर बनाइए।