Advertisements
Advertisements
Question
एक मोबाइल टेलीफोन नंबर 10 अंकों का है जिसमें पहले चार अंक 9, 9, 7 तथा 9 हैं।अंक 8, 3, 5, 6, व 0 में से किसी एक अंक को केवल दो बार प्रयोग कर छोटे से छोटा मोबाइल नंबर बनाइए।
Solution
दिया गया है, अंकों की कुल संख्या = 10
और मोबाइल नंबर के पहले चार अंक = 9, 9, 7, 9 साथ ही दिए गए अंक = 8, 3, 5, 6, 0
अब हम सबसे छोटा मोबाइल नंबर बनाने के लिए सबसे छोटे अंक का दो बार यानी 0 का प्रयोग करेंगे।
आवश्यक मोबाइल नंबर = 9979003568
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अंक 6 का स्थान वहीं रखते हुए, संख्या 6350947 के अंकों को पुन: किसी भी क्रम में रखने पर बनने वाली सबसे छोटी संख्या होगी -
किलो, मिली, तथा सेंटी में सबसे छोटा है - सेंटी ।
किसी मोबाइल टेलीफोन का नंबर 10 अंकों का है। उसके प्रथम चार अंक 9, 9, 8 तथा 7 हैं। उसके अंतिम तीन अंक 3, 5 तथा 5 हैं। शेष सभी अंक विभिन्न हैं तथा उस मोबाइल नंबर को बड़ी से बड़ी संभव संख्या बनाते हैं। वे अंक क्या हैं।