Advertisements
Advertisements
Question
बहुविकल्पी प्रश्न
यासुकी-चान को क्या रोग था?
Options
पोलियो का
पेड़ पर चढ़ने के लिए
आपस में मिलने के लिए
कहीं चलने के लिए
Solution
पोलियो का
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
पक्षी कहाँ का जल पीना पसंद करते हैं?
कौआ पहले कहाँ बना था?
बहुविकल्पी प्रश्नोत्तर
खिलौनेवाले का गान गली भर के मकानों में कैसे लहराता था?
साक्षात्कार का क्या अर्थ है?
वाक्य जोड़ो।
नमूना → | सहेलियाँ नाचती हैं। वे गाती भी हैं। |
सहेलियाँ नाचती-गाती हैं। |
मेरी माँ पढ़ना जानती है। वह लिखना भी जानती हैं।
तुमने अपने आस-पास अमीर और गरीब, दोनों तरह के लोग देखे होंगे। तुम्हारे विचार से गरीबी के क्या कारण हो सकते हैं?
नीचे लिखे शब्दों में सही अक्षर भरो-
व ______
तुमने अब तक पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त कौन-कौन सी पुस्तकें पढ़ी हैं? उनमें से कुछ के नाम लिखो।
मान लो तुम मिनी हो। अब अपनी कहानी पूरी कक्षा में सुनाओ।
सुधा के जीवन पर फ़िल्म बनी थी। कुछ अन्य व्यक्तियों के नाम पता करो और लिखो, जिनके जीवन पर फ़िल्में बनाई गई हों।
रक्त के बहाव को रोकने के लिए क्या करना चाहिए?
रक्त में हीमोग्लोबिन के लिए किस खनिज की आवश्यकता पड़ती है
शरीर-रचना का चित्र देखकर उसमें रक्त-संचार क्रिया को ठीक-ठीक समझिए।
आपने गौर किया होगा कि मनुष्य, पशु, पक्षी-इन तीनों में ही माँ! अपने बच्चों का पूरा-पूरा ध्यान रखती हैं। प्रकृति की इस अद्भुत देन का अवलोकन कर अपने शब्दों में लिखिए।
खानपान शब्द, खान और पान दो शब्दों को जोड़कर बना है। खानपान शब्द में और छिपा हुआ है। जिन शब्दों के योग में और, अथवा, या जैसे योजक शब्द छिपे हों, उन्हें द्वंद्व समास कहते हैं। नीचे द्वंद्व समास के कुछ उदाहरण दिए गए हैं। इनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए और अर्थ समझिए -
सीना-पिरोना,भला-बुरा, चलना-फिरना, लंबा-चौड़ा , कहा-सुनी , घास-फूस |
मोर-मोरनी के नाम किस आधार पर रखे गए?
नीलकंठ ने खरगोश के बच्चे को साँप से किस तरह बचाया? इस घटना के आधार पर नीलकंठ के स्वभाव की विशेषताओं का उल्लेख कीजिए।
बहुविकल्पी प्रश्न
इनमें कौन-सा वीर प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल नहीं था?
वीर कुंवर सिंह ने अपना बायाँ हाथ गंगा मैया को समर्पित क्यों किया?
नीचे लिखा वाक्य पढ़ो। उसमें इस्तेमाल हुए मुहावरे को अपने ढंग से इस्तेमाल करके कुछ और वाक्य बनाओ।
ऐसा लगा जैसे किसी ने चीते का खून चूस लिया हो।