Advertisements
Advertisements
Question
बुर्ज के पीछे खड़े हुए छेदों में से देखने वाले सिपाहियों को हमला करने में क्या मदद मिलती होगी?
Solution
बुर्ज के पीछे खड़े हुए छेदों में से देखने वाले सिपाहियों को छुप कर हमला करने में मदद मिलती होगी।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
हमारे देश में आज भी कई जगह बिजली नहीं है। पर जिन जगहों पर बिजली है अगर वहाँ एक हफ़्ते तक बिजली न आए तो कौन-कौन से कामों के लिए बहुत मुश्किल होगी।
किस तरह के हथियार इस्तेमाल किए गए थे?
तुमने कभी कॉंसे की कोई चीज़ देखी है? क्या?
काँसे की चीज़ें हज़ारों साल पहले से आदिवासी बनाते आए हैं। आज भी सोचकर हैरानी होती है कि गहरी खानों में से ताँबा और टिन कैसे निकालते, पिघलाते होंगे। फिर कैसे उनसे सुंदर-सुंदर चीज़ें बनाते होंगे।
तुम्हारे घर में या आस-पास काँसे की कौन-कौन-सी चीज़ें थीं या आज भी हैं? रंग से पहचानने की कोशिश करो कि कौन-सी चीज़ ताँबे की, पीतल की और काँसे की बनी है?
तुमने इस तरह एक-दूसरे से जुड़े पहियों का इस्तेमाल होते हुए और कहाँ देखा है? जैसे - साइकिल में गियर या और कहीं?
अपने दादा-दादी से पता करो कि उनके समय में और किस-किस तरह के बर्तन इस्तेम़ाल में लाए जाते थे?
क्या उस पुरानी इमारत में कुछ खास तरह के डिज़ाइन बने हैं? यहाँ बनाओ।
वहाँ क्या-क्या काम होता होगा?
- चित्र में लोग किस-किस तरह के काम करते नज़र आ रहे हैं?
- कितनी औरतें और कितनी मर्द काम कर रहे हैं?
- देखो यह भारी खंभा ढलान पर कैसे ऊपर ले जा रहे हैं? भारी चीज़ ढलान पर चढ़ानी आसान होता है या सीधी ऊपर ले जानी।
- क्या मशक में भरकर पानी ले जाता हुआ आदमी देख पाए?
संगीता को लगता है कि म्यूज़ियम में पुरानी चीज़ें सँभालकर रखना बेकार है। तुम उसे कैसे समझाओगे कि म्यूज़ियम का होना जरूरी है।