Advertisements
Advertisements
Question
संगीता को लगता है कि म्यूज़ियम में पुरानी चीज़ें सँभालकर रखना बेकार है। तुम उसे कैसे समझाओगे कि म्यूज़ियम का होना जरूरी है।
Solution
म्यूज़ियम में बहुत पुरानी वस्तुएँ रखी रहती है जो हमें प्राचीन काल के लोगों के रहन-सहन और उनकी संस्कृति के बारे में बताती हैं। इसलिए म्यूज़ियम बहुत जरूरी है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
हवा और रोशनी का क्या इंतज़ाम होता होगा?
सामने के चित्र में दीवार पर की गई नक्काशी को ध्यान से देखो। इतनी सुंदर और बारीक नक्काशी करने में किन औज़ारों का इस्तेमाल होता होगा?
पता करो कि यह हमला क्यों हुआ होगा?
किस-किस तरह का नुकसान हुआ?
अब क्या कुछ पता चला कि किस तरह पानी को कुँए से निकालकर टैंकों में भरा जाता होगा?
अपने आस-पास देखो और पता करो कि आज ज़मीन के नीचे से पानी को ऊपर तक कैसे-कैसे चढ़ाया जाता है?
बुर्ज के पीछे खड़े हुए छेदों में से देखने वाले सिपाहियों को हमला करने में क्या मदद मिलती होगी?
वह कितनी पुरानी है? तुम्हें कैसे पता लगा?
उसमें कौन लोग रहते होंगे?
वहाँ क्या-क्या काम होता होगा?