Advertisements
Advertisements
Question
- चित्र में लोग किस-किस तरह के काम करते नज़र आ रहे हैं?
- कितनी औरतें और कितनी मर्द काम कर रहे हैं?
- देखो यह भारी खंभा ढलान पर कैसे ऊपर ले जा रहे हैं? भारी चीज़ ढलान पर चढ़ानी आसान होता है या सीधी ऊपर ले जानी।
- क्या मशक में भरकर पानी ले जाता हुआ आदमी देख पाए?
Solution
- लोग किले के निर्माण का काम कर रहे हैं।
- बीस मर्द और दो औरतें काम कर रही हैं।
- भारी चीज ढलान पर ले जाना आसान होता है। सीधी चीज ऊपर ले जाना कठिन होता है।
- हाँ मशक में भर कर पानी ले जाता हुआ आदमी दिखाई दे रहा है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
बुर्ज में ये बड़े-बड़े छेद क्यों बने होंगे?
सीधी-सपाट दीवार से झाँकने में और एक ऊँचे बुर्ज से झाँकने में क्या अंतर होगा?
गोलकोंडा के नक्शे को देखो - चारों दिशाएँ तीर के निशान से दिखाई गई हैं।
(क) अगर तुम बोडली दरवाज़े से किले के अंदर देख रहे हो तो कटोरा हौज़ किस दिशा में है?
(ख) अगर कोई बंजारा दरवाज़े के अंदर आ रहा है तो कटोरा हौज़ उसकी किस दिशा में होगा?
(ग) बाला हिसार से तुम किस दिशा में चलोगे कि मोती महल पहुँच जाओ?
(घ) किले की बाहरी दीवार पर कितने दरवाज़े दिख रहे हैं?
(ङ) गिनकर बताओ किले में कितने महल हैं?
(च) पानी के लिए क्या-क्या इंतज़ाम दिख रहे हैं? जैसे-बावड़ी, कुँए, हौज।
नक्शे में एक सेंटीमीटर ज़मीन पर 110 मीटर की दूरी दिखाता है। अब बताओ -
नक्शे में फ़तेह दरवाज़े से बाला हिसार ______ से.मी. की दूरी पर है। ज़मीन पर यह दूरी ______ मीटर होगी।
यह चित्र उस ज़माने की बहुत पुरानी पेटिंग को देखकर बनाया गया है। सोचो, बैलों का इस्तेमाल क्यों हो रहा है?
दाँतेदार पहिए से लगा डंडा ज़मीन के नीचे से जाकर किस पहिए से जुड़ा है?
बैलों के घूमने से डिब्बों की माला पानी को कैसे ऊपर चढ़ाती है?
तुमने इस तरह एक-दूसरे से जुड़े पहियों का इस्तेमाल होते हुए और कहाँ देखा है? जैसे - साइकिल में गियर या और कहीं?
उसमें कौन लोग रहते होंगे?
वहाँ क्या-क्या काम होता होगा?