English

दो समान बोतलों में हिलीयम गैस भरी गई है। उनमें गैस का भार 10 ग्राम और 40 ग्राम है। यदि दोनों बोतलों में गैस की गति समान हो तो आप कौन-सा निष्कर्ष प्राप्त करेंगे? - Science and Technology [विज्ञान और प्रौद्योगिकी]

Advertisements
Advertisements

Question

दो समान बोतलों में हिलीयम गैस भरी गई है। उनमें गैस का भार 10 ग्राम और 40 ग्राम है। यदि दोनों बोतलों में गैस की गति समान हो तो आप कौन-सा निष्कर्ष प्राप्त करेंगे?

Sum

Solution

बोतल A में गैस का द्रव्यमान = 10 ग्राम

बोतल B में गैस का द्रव्यमान = 40 ग्राम

गैस में ध्वनि का वेग गैस के घनत्व से संबंधित होता है,

`v ∝ 1/sqrt(ρ)` ...... (i)

और किसी गैस में ध्वनि का वेग गैस के तापमान से संबंधित होता है,

`v ∝ sqrt(T)` ...... (ii)

(i) और (ii) को मिलाने पर, हमें मिलता है

`v ∝ sqrt(T)/sqrt(ρ)`

बोतलें एकसमान हैं, जिसका अर्थ है कि गैसों का आयतन बराबर है। मान लीजिए बोतल का आयतन V है। मान लीजिए M1 और M2 क्रमशः बोतल A और B में गैसों का द्रव्यमान हैं और v1 और v2 क्रमशः दोनों बोतलों में ध्वनि का वेग हैं। साथ ही, मान लीजिए कि T1 और T2 उनके संबंधित तापमान हैं।

इसलिए,

`v_1/v_2 = (sqrt(M_2/V) sqrt(T_1))/(sqrt(M_1/V) sqrt(T_2))`

अब, यह देखते हुए, `"v"_1 = "v"_2`

⇒ `sqrt(M_1)sqrt(T_2) = sqrt(M_2)sqrt(T_1)`

या, `T_2 = (M_2T_1)/M_2`

दिया गया है, `M_1 = 10 "g" , M_2 = 40 "g"`

= `T_2 = (40T_1)/10 = 4T_1`

इस प्रकार, यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि बोतल B का तापमान A के तापमान के 4 गुना है।

shaalaa.com
ध्वनि की चाल
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 12: ध्वनि का अध्ययन - स्वाध्याय [Page 137]

APPEARS IN

Balbharati Science and Technology [Hindi] 9 Standard Maharashtra State Board
Chapter 12 ध्वनि का अध्ययन
स्वाध्याय | Q 5. उ. | Page 137

RELATED QUESTIONS

नीचे दिया गया कथन पूर्ण कीजिए व उसका स्पष्टीकरण लिखिए।

पानी और स्टील में ध्वनि के वेग की तुलना करने पर ______ में ध्वनि का वेग अधिक होगा।


नीचे दिया गया कथन पूर्ण कीजिए व उसका स्पष्टीकरण लिखिए।

दैनिक जीवन में ______ के उदाहरण द्वारा यह सिद्ध होता है कि ध्वनि का वेग प्रकाश के वेग से कम होता है।


बिजली चमकने के 4 सेकंड़ के पश्चात नीता को बिजली की आवाज सुनाई दी तो बिजली नीता से कितनी दूरी पर होगी?

ध्वनि का हवा में वेग = 340 m/s


सुनील दो दीवारों के बीच खड़ा है। उससे सबसे समीप की दीवार 660 मीटर दूरी पर है। उसके द्वारा जोर से आवाज देने के बाद 4 सेकंड बाद पहली प्रतिध्वनि सुनाई दी और बाद में 2 सेकंड पश्चात दूसरी प्रतिध्वनि सुनाई दी तो

  1. हवा में ध्वनि का वेग कितना होगा?
  2. दोनों दीवारों के बीच की दूरी कितनी होगी?

हाइड्रोजन गैस दो समान बोतलों (A और B) में समान तापमान पर रखी गई है। बोतलों में हाइड्रोजन गैस का भार क्रमश: 12 ग्राम और 48 ग्राम है। किस बोतल में ध्वनि की गति अधिक होगी? कितने गुना?


0°C. पर ध्वनि का हवा में वेग 332 m/s है। उसमें प्रति अंश सेल्सियस 0.6 m/s की वृद्धि होती है तो 344 m/s वेग के लिए ध्वनि का तापमान कितना होगा?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×