Advertisements
Advertisements
Question
दर्शाइए कि p – 1 बहुपद p10 – 1 का एक गुणनखंड है और साथ ही p11 – 1 का भी एक गुणनखंड है।
Solution
माना g(p) = p10 – 1 ...(i)
और h(p) = p11 – 1 ...(ii)
समीकरण (i) में p = 1 रखने पर, हम पाते हैं।
g(1) = 110 – 1
= 1 – 1
= 0
अत:, p – 1, g(p) का गुणनखंड है।
पुनः समीकरण (ii) में p = 1 रखने पर, हम पाते हैं।
h(1) = (1)11 – 1
= 1 – 1
= 0
अत:, p – 1, h(p) का गुणनखंड है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित में से कौन एक बहुपद है?
यदि p(x) = x + 3 है, तो p(x) + p(–x) बराबर है :
बहुपद 2x2 + 7x – 4 के शून्यकों में से एक है :
(25x2 – 1) + (1 + 5x)2 के गुणनखंडों में से एक है :
(x + 3)3 के प्रसार में x का गुणांक है :
यदि `x/y + y/x = -1 (x, y ≠ 0)` है, तो x3 – y3 का मान है :
यदि `49x^2 - b = (7x + 1/2)(7x - 1/2)` है, तो b का मान है :
प्रत्येक बहुपद एक द्विपद है।
घात 5 वाले दो बहुपदों के योग की घात सदैव 5 होती है।
–3 बहुपद y2 + y – 6 का एक शून्यक है।