Advertisements
Advertisements
Question
एक आयताकार खेत का क्षेत्रफल 48 m2 है और इसकी एक भुजा 6 m है। कोई महिला 20 m/मिनट की दर से इस खेत को विकर्णत: पार करने में कितना समय लेगी?
Sum
Solution
दिया गया है, एक आयताकार मैदान का क्षेत्रफल 48 m2 है और आयत की एक भुजा = 6 m
∴ आयत का क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई
⇒ 48 = 6 × चौड़ाई
⇒ चौड़ाई = 8 m
ΔACD में, ∠D = 90°
इसलिए, यह एक समकोण त्रिभुज है।
पाइथागोरस प्रमेय का उपयोग करके, हम पाते हैं।
(AC)2 = (AD)2 + (DC)2
⇒ (AC)2 = (6)2 + (8)2
⇒ (AC)2 = 36 + 64
⇒ `AC = sqrt(100)`
∴ AC = 10 m
महिला द्वारा 20 m/मिनट की दर से खेत को तिरछे पार करने में लिया गया समय = `"दूरी"/"गति"`
= `10/20`
= `1/2` min or 30 sec
shaalaa.com
Is there an error in this question or solution?