English

एक मीटर अतानित लंबाई के इस्पात के तार के एक सिरे से 14.5 kg का द्रव्यमान बाँध कर उसे एक ऊर्ध्वाधर वृत्त में घुमाया जाता है, वृत्त की तली - Physics (भौतिक विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

Question

एक मीटर अतानित लंबाई के इस्पात के तार के एक सिरे से 14.5 kg का द्रव्यमान बाँध कर उसे एक ऊर्ध्वाधर वृत्त में घुमाया जाता है, वृत्त की तली पर उसका कोणीय वेग 2 rev/s है। तार के अनुप्रस्थ परिच्छेद का क्षेत्रफल 0.065cm2 है। तार में विस्तार की  गणना कीजिए जब द्रव्यमान अपने पथ के निम्नतम बिन्दु पर है।

Numerical

Solution

ऊध्र्वाधर वृत्त के निम्नतम बिन्दु पर
F – mg = mrω²

डोरी में तनाव बल F = mrω² + mg

F = [14.5 × 1.0 × (2.0)² + 14.5 × 9.8] N
= [58.0 + 142.1] N = 200.1  N

तथा L = 1.00 m, अनुप्रस्थ-काट A = 0.065 cm² = 0.065 x 10-4 m2 तथा

Y =2 x 1011 N/m2

सूत्र

`"Y" = "FL"/("A" xx "l")` से, `"l" = ("F" xx "L")/("A" xx "Y")`

`"l" = [(200.1 xx 1.0)/(0.065 xx 10^-4 xx 2 xx 10^11)]` m

= `1.539 xx 10^-4` m

shaalaa.com
प्रत्यास्थता गुणांक - यंग गुणांक
  Is there an error in this question or solution?
Chapter 9: ठोसों के यांत्रिक गुण - अभ्यास [Page 256]

APPEARS IN

NCERT Physics [Hindi] Class 11
Chapter 9 ठोसों के यांत्रिक गुण
अभ्यास | Q 9.11 | Page 256

RELATED QUESTIONS

4.7 m लंबे व 3.0 x 10-5 m2 अनुप्रस्थ काट के स्टील के तार तथा 3.5 m लंबे व 40 x 10-5m2 अनुप्रस्थ काट के ताँबे के तार पर दिए गए समान परिमाण के भारों को लटकाने पर उनकी लम्बाइयों में समान वृद्धि होती है। स्टील तथा ताँबे के यंग-प्रत्यास्थता गुणांकों में क्या अनुपात है?


चित्र में किसी दिए गए पदार्थ के लिए प्रतिबल-विकृति वक्र दर्शाया गया है। इस पदार्थ के लिए

  1. यंग-प्रत्यास्थता गुणांक, तथा
  2. सन्निकट पराभव सामर्थ्य क्या है?


दो पदार्थों A और B के लिए प्रतिबल-विकृति ग्राफ चित्र में दर्शाए गए हैं।

इन ग्राफों को एक ही पैमाना मानकर खींचा गया है।

  1. किस पदार्थ का यंग प्रत्यास्थता गुणांक अधिक है?
  2. दोनों पदार्थों में कौन अधिक मजबूत है?

0.25 cm व्यास के दो तार, जिनमें एक इस्पात का तथा दूसरा पीतल का है, चित्र के अनुसार भारित हैं। बिना भार लटकाए इस्पात तथा पीतल के तारों की लंबाइयाँ क्रमशः स्टील 1.5 m तथा 1.0 m हैं। यदि इस्पात तथा पीतल के यंग गुणांक क्रमशः 20 × 1011 Pa तथा 0.91×1011 Pa हों तो इस्पात तथा पीतल के तारों में विस्तार की गणना कीजिए।


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×