Advertisements
Advertisements
Question
ग्रैफ़ाइट ______ की उपस्थिति के कारण विद्युत् का सुचालक है।
Options
एकाकी इलेक्ट्रॉन युगल
मुक्त संयोजी इलेक्ट्रॉन
धनायन
ऋणायन
Solution
ग्रैफ़ाइट मुक्त संयोजी इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति के कारण विद्युत् का सुचालक है।
स्पष्टीकरण -
- ग्रेफाइट सहसंयोजक या जालक ठोस से संबंधित है जिसकी विशिष्ट संरचना है।
- कार्बन परमाणुओं को अलग-अलग परतों में व्यवस्थित किया जाता है और प्रत्येक परमाणु सहसंयोजी रूप से अपने तीन समीपस्थ परमाणुओं के साथ एक ही परत में बंधे होते हैं।
- प्रत्येक परमाणु का चौथा संयोजी इलेक्ट्रॉन विभिन्न परतों के बीच मौजूद होता है और यह घूमने के लिए स्वतंत्र होता है।
- ये मुक्त इलेक्ट्रॉन ग्रेफाइट को विद्युत का सुचालक बनाते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
उपस्थित अन्तराआण्विक बलों की प्रकृति के आधार पर निम्नलिखित ठोसों को विभिन्न संवर्गों में वर्गीकृत कीजिए-
पोटैशियम सल्फेट, टिन, बेंजीन, यूरिया, अमोनिया, जल, जिंक सल्फाइड, ग्रेफाइट, रूबिडियम, आर्गन, सिलिकन कार्बाइड।
समझाइए – आयनिक ठोस कठोर एवं भंगुर होते हैं।
कॉपर fcc जालक के रूप में क्रिस्टलीकृत होता है जिसके कोर की लम्बाई 3.61 x 10-8 cm है। यह दर्शाइए कि गणना किए गए घनत्व के मान तथा मापे गए घनत्व 8.92 g cm-3 में समानता है।
फेरिक ऑक्साइड में ऑक्साइड आयन के षट्कोणीय निविड़ संकुलन में क्रिस्टलीकृत होता है जिसकी तीन अष्टफलकीय रिक्तियों में से दो पर फेरिक आयन उपस्थित होते हैं। फेरिक ऑक्साइड का सूत्र ज्ञात कीजिए।
क्रिस्टल जालक में आयोडीन के अणु ______ द्वारा बंधे रहते हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा जालक (नेटवर्क) ठोस है?
ग्रैफ़ाइट को किस रूप में वर्गीकृत नहीं कर सकते?
निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य नहीं हैं?
- रिक्तिका दोष से पदार्थ का घनत्व कम होता है।
- अंतराकाशी दोष से पदार्थ का घनत्व बढढता है।
- अशुद्ध दोष का पदार्थ के घनत्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
- फ्रेंकल दोष पदार्थ के घनत्व में वृद्धि का परिणाम है।
धातु के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही हैं?
- संयोजकता बैंड, चालन बैंड के साथ अतिव्यापित होता है।
- संयोजकता बैंड और चालन बैंड के बीच अंतराल नगण्य होता है।
- संयोजकता बैंड तथा चालन बैंड के बीच के अंतराल को निर्धारित नहीं किया जा सकता।
- संयोजकता बैंड आंशिक रूप में भी भरा हो सकता है।
अभिकथन - ग्रैफ़ाइट विद्युत् का चालक होता है जबकि हीरा कुचालक होता है।
तर्क - ग्रैफ़ाइट मुलायम होता है जबकि हीरा बहुत कठोर एवं भंगुर होता है।