Advertisements
Advertisements
Question
निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य नहीं हैं?
- रिक्तिका दोष से पदार्थ का घनत्व कम होता है।
- अंतराकाशी दोष से पदार्थ का घनत्व बढढता है।
- अशुद्ध दोष का पदार्थ के घनत्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
- फ्रेंकल दोष पदार्थ के घनत्व में वृद्धि का परिणाम है।
Solution
(iii) अशुद्ध दोष का पदार्थ के घनत्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
(iv) फ्रेंकल दोष पदार्थ के घनत्व में वृद्धि का परिणाम है।
स्पष्टीकरण -
अशुद्धता दोष पदार्थ के घनत्व को बदल देता है क्योंकि अशुद्धता पूर्ण क्रिस्टल पर मौजूद आयन से भिन्न होती है जैसे, जब NaCl क्रिस्टल में SrCl2 जोड़ा जाता है, तो यह अशुद्धता दोष का कारण बनता है।
फ्रेंकल दोष के परिणामस्वरूप पदार्थ के घनत्व में न तो कमी होती है और न ही वृद्धि होती है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
किस प्रकार के ठोस विद्युत चालक, आघातवर्थ्य और तन्य होते हैं?
उपसहसंयोजन संख्या का क्या अर्थ है?
समझाइए - धात्विक एवं आयनिक क्रिस्टलों में समानता एवं विभेद का आधार।
समझाइए – आयनिक ठोस कठोर एवं भंगुर होते हैं।
निम्नलिखित में से कौन-सा जालक (नेटवर्क) ठोस है?
निम्नलिखित में से कौन-सा आयनिक ठोसों का अभिलक्षण नहीं है?
ग्रैफ़ाइट ______ की उपस्थिति के कारण विद्युत् का सुचालक है।
आयनिक ठोसों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
निम्नलिखित में से कौन-से दोषों से घनत्व घटता है?
- अन्तराकाशी दोष
- रिक्तिका दोष
- फ्रेंकेल दोष
- शॉट्की दोष
द्रवों तथा गैसों को तरल के रूप में वर्गीकृत क्यों किया गया है?