Advertisements
Advertisements
Question
कविता की अंतिम चार पंक्तियों का अर्थ लिखो।
बात बेबात कोई चुभने लगे तो,
बदलकर उसे मोड़ना सीख लीजे।
ये किसने कहा होंठ सीकर के बैठो,
जरूरत पे मुँह खोलना सीख लीजे।
Solution
कवि पहली दो पंक्तियों में कहता है कि यदि कोई छोटी-बड़ी बात आपके हृदय को कष्ट पहुँचाए, तो उसे मोड़ना चाहिए अर्थात उसे भुलाने या उसकी नकारात्मकता के बजाय उसके सकारात्मक पहलुओं पर विचार करना चाहिए। कवि के अनुसार अनायास ही परेशान करने वाली बातों को सोचने से बेहतर है, उस परेशानी को दूर करने या उसके सकारात्मक पहलुओं पर विचार कर स्वयं के हौसले को बुलंद करने का प्रयास करना चाहिए। अंतिम दो पंक्तियों में कवि कहता है कि यह कोई नहीं कहता है कि अपने होंठ सिलकर बैठो अर्थात किसी भी बात पर अपनी प्रतिक्रिया मत दो, बल्कि जरूरत के समय अपना मत व्यक्त करना आना चाहिए। कवि के अनुसार हमेशा अपनी जुबाँ पर ताला लगाना न ही उचित है और न ही कोई ऐसी सलाह देता है। अत: आवश्यकता पड़ने पर प्रतिक्रिया देना बहुत जरूरी है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
एक शब्द में उत्तर लिखो :
कवि की जिह्वा पर इसके गीत हों - ______
एक शब्द में उत्तर लिखो :
मातृभूमि के चरणों में इसे नवाना है - ______
एक शब्द में उत्तर लिखो :
बदले-से लगते हैं - ______
प्रवाह तालिका पूर्ण करो :
उत्तर लिखो :
काँटे बोने वाले
उत्तर लिखो :
चुभने वाली
कविता में इस अर्थ में आए शब्द लिखो :
कोई
कृति पूर्ण करो :
उत्तर लिखो :
मेधा की ऊँचाई नापेगा
कृति पूर्ण करो :
बगिया की शान -
- ______
- ______