Advertisements
Advertisements
Question
केंद्रीय और परिधीय तंत्रिका तंत्रों के भाग कौन-कौन से हैं? केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के भागों की सुरक्षा कैसे होती है?
Solution
केंद्रीय तंत्रिका तंत्र में मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी होती है, जबकि परिधीय तंत्रिका तंत्र में वे सभी तंत्रिकाएं होती हैं जो मस्तिष्क (कपाल नसों) और रीढ़ की हड्डी (रीढ़ की नसों) से निकलती हैं।
मस्तिष्क एक बोनी बॉक्स के अंदर बैठता है जिसे खोपड़ी (या कपाल) कहा जाता है। खोपड़ी के अंदर एक द्रव से भरी झिल्ली होती है। द्रव को मस्तिष्कमेरु द्रव कहा जाता है जो सदमे अवशोषक के रूप में कार्य करता है। रीढ़ की हड्डी कशेरुक स्तंभ या रीढ़ की हड्डी द्वारा अच्छी तरह से सुरक्षित है।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
दो तंत्रिका कोशिकाओं (न्यूरॉन) के मध्य अंतर्ग्रथन (सिनेप्स) में क्या होता है?
प्रतिवर्ती क्रिया में मस्तिष्क की क्या भूमिका है?
दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-
जंतुओं में नियंत्रण एवं समन्वय के लिए तंत्रिका तथा हॉर्मोन क्रियाविधि की तुलना तथा व्यतिरेक (contrast) कीजिए।
निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही है?
- पर्यावरण में किसी वस्तु के प्रति अनुक्रिया के लिए अचानक होने वाली क्रिया को प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
- संवेदी न्यूरॉन संकेतों को मेरुरज्जु से पेशियों तक ले जाते हैं
- प्रेरक न्यूरॉन संकेतों को ग्राही अंगों से मेरुरज्जु तक ले जाते हैं
- किसी ग्राही अंग से आरंभ होकर संकेत एक पेशी अथवा एक ग्रंथि तक जिस मार्ग से संप्रेषित होते हैं उसे प्रतिवर्ती चाप कहते हैं
द्वार-कोशिकाओं की आकृति किसके परिवर्तन के कारण बदल जाती है?
पौधे पर से परिपक्व पत्तियों और फलों का झड़ना किस पदार्थ के कारण होता है?
शरीर की अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण होता है -
निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया अनैच्छिक नहीं है?
निम्नलिखित का उत्तर दीजिए -
कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि पुरुषों में होती है, लेकिन स्त्रियों में नहीं?