Advertisements
Advertisements
Question
कहानी (जहाँ चाह, वहाँ राह) के शीर्षक की सार्थकता बताओ।
Short Answer
Solution
इस कहानी में बताया गया है कि जब किसी मनुष्य के मन में कुछ पाने की चाहत होती है, तो उसके प्रयास से राह अपने-आप बन जाती है। ठीक इसी प्रकार येसंबा गाँव के बच्चों ने बरसात में नाले के भर जाने से होने वाली समस्या का हल निकालने के लिए एक पुल बनाने की ठानी और उनके इस साहस भरे कार्य में गाँव के सभी लोगों ने उनकी सहायता की। सबकी मेहनत से गाँव में पुल बन गया और वहाँ के सभी लोगों की कठिनाई हमेशा के लिए दूर हो गई। अत: इससे स्पष्ट होता है कि इस कहानी का शीर्षक 'जहाँ चाह, वहाँ राह' पूर्णतया सार्थक है।
shaalaa.com
गद्य (7th Standard)
Is there an error in this question or solution?