Advertisements
Advertisements
Question
किसी निकाय में दो आवेश qA = 2.5 × 10-7 C तथा qB = – 2.5 × 10-7 C क्रमशः दो बिन्दुओं A : (0, 0, -15 cm) तथा B : (0, 0, +15 cm) पर अवस्थित हैं। निकाय का कुल आवेश तथा वैद्यत-द्विध्रुव आघूर्ण क्या है?
Numerical
Solution
दोनों आवेशों को एक निर्देशांक संदर्भ फ्रेम में स्थित किया जा सकता है जैसा कि दिए गए चित्र में दिखाया गया है।
A पर आवेश की मात्रा, qA = 2.5 × 10−7C
B पर आवेश की मात्रा, qB = −2.5 × 10−7 C
सिस्टम का कुल आवेश,
q = qA + qB
= 2.5 × 107 C − 2.5 × 10−7 C
= 0
बिंदु A और B पर दो आवेशों के बीच की दूरी,
d = 15 + 15 = 30 cm = 0.3 m
प्रणाली का विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण निम्न प्रकार दिया गया है,
p = qA × d = qB × d
= 2.5 × 10−7 × 0.3
= 7.5 × 10−8 C m सकारात्मक z-अक्ष के साथ
इसलिए, प्रणाली का विद्युत द्विध्रुव आघूर्ण सकारात्मक z−अक्ष के अनुदिश 7.5 × 10−8 C m है।
shaalaa.com
वैद्युत द्विध्रुव
Is there an error in this question or solution?