Advertisements
Advertisements
Question
‘मैं पंछी बोल रहा हूँ ...’ विषय पर निबंध लिखिए।
Solution
‘मैं पंछी बोल रहा हूँ ...’
मैं एक पंछी हूँ, प्राकृतिक संसार का प्राणी हूँ। मैं एक घर की छत पर बैठा हूँ। ईश्वर का धन्यवाद, मुझे अपनी इच्छा के अनुसार धरती की यात्रा करने की भी स्वतंत्रता है। मुझे इस घर के आँगन में बैठना इतना अच्छा लगता है, इसका कारण यह है कि जब मैं वहाँ बैठता हूँ तो घर के मालिक मुझे खाना खिलाते हैं और अन्य उपहार देते हैं। आजकल इतने अच्छे लोग नहीं हैं। जब मैंने समुद्र के ऊपर से उड़ान भरी तो मैं बहुत खुश था। जब लहरें समुद्र में बहती थीं तो मैं उनके साथ नाचता था। बहुत से लोगों को पक्षियों से गहरा लगाव होता है; कुछ तो उन्हें पिंजरों में भी रखते हैं। हालाँकि, ये लोग यह समझने में विफल रहते हैं कि स्वतंत्रता वास्तव में वह है जो हमें खुश करती है। हम आसमान की खोज करना और उड़ना पसंद करते हैं। मैं अन्य पक्षियों के साथ आनंद लेने से खुद को रोक नहीं पा रहा था। भले ही मनुष्य ने पर्यावरण को नष्ट करके, उसके साथ खिलवाड़ करके और अन्य कपटपूर्ण गतिविधियों में जुड़ कर हमें नुकसान पहुँचाया है, हम पक्षियों का मानना है कि मनुष्य को भी अपने जीवन से संतुष्ट रहना चाहिए। असल में हम किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते। आज के पक्षी विलुप्त होते जा रहे हैं; अधिकांश प्रजातियाँ केवल चिड़ियाघरों में ही पाई जा सकती हैं; लोग हमें देखने के लिए पैसे देते हैं और खुश होते हैं; बच्चे हमें देखते हैं और हमारी चहचहाहट की आवाज़ सुनते हैं। जिसे सुनने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। हम सभी को अपनी आवाज पहचानने और सुनने में सक्षम होना चाहिए क्योंकि हम सभी अलग-अलग कौशल, जुनून और आकांक्षाओं वाले व्यक्ति हैं। एक साथ काम करके, हम आगे बढ़ सकते हैं और अपने जीवन को बदल सकते हैं।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
अपने घर की छत से पूर्णिमा की रात देखिए तथा उसके सौंदर्य को अपनी कलम से शब्दबद्ध कीजिए।
किसी मौलिक मराठी विज्ञापन का हिंदी में अनुवाद करो।
अपने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह का प्रमुख मुद्दों सहित वृत्तांत लेखन करो।
अंतरजाल से डॉ. रामकुमार वर्मा जी से संबंधित अन्य साहित्यिक जानकारियाँ प्राप्त करो।
मैंने समझा अनमोल वाणी कविता से
यदि मैं अंतरिक्ष यात्री बन जाऊँ तो ....
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होळकर के कार्य पढ़ो और प्रमुख मुद्दे बताओ।
तुम्हें रुपयों से भरा बटुआ मिल जाए तो .....
‘चतुराई’ संबंधी कोई सुनी हुई कहानी सुनाओ।
भारतीय मूल की किसी महिला अंतरिक्ष यात्री संबंधी जानकारी पढ़ो तथा विश्व के अंतरिक्ष यात्रियों के नाम बताओ।
चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:
____________
दिए गए चित्रों के आधार पर उचित और आकर्षक विज्ञापन तैयार करो।
।। हे विश्वचि माझे घर ।।
विभिन्न क्षेत्रों की ‘प्रथम भारतीय महिलाओं’ की सचित्र जानकारी काॅपी में चिपकाओ।
अपने परिवार का वंश वृक्ष तैयार करो और रिश्ते-नातों के नाम लिखो।
बिना सोचे विचारे किसी बात पर विश्वास ना करें।
सद्गुणों को आत्मसात करने के लिए क्या करोगे, इसपर आपस में चर्चा करो।
यदि भोजन से नमक गायब हो जाए तो...
प्राणियों का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है।
मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:
मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:
मार्ग पर चलते हुए तुमने कुछ यातायात संकेत देखे होंगे। इन सांकेतिक चिह्न का क्या अर्थ है, लिखो:
१ से १०० तक की संख्याओं का मुखर वाचन करो।
आप तरुण वैश्य/तरुणा वैश्य हैं। आप बी. एड कर चुके हैं। आपको विवेक इंटरनेशनल स्कूल, अ ब स नगर में हिंदी अध्यापक/अध्यापिका पद के लिए आवेदन करना है। इसके लिए आप अपना एक संक्षिप्त स्ववृत्त (बायोडाटा) लगभग 80 शब्दों में तैयार कीजिए।
निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए -
आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस का समाज पर प्रभाव
अपने ग्राम/नगर/महानगर के संबंधित अधिकारी को बच्चों के खेलने के लिए बगीचा बनवाने हेतु पत्र लिखिए। (पत्र निम्न प्रारूप में हो)
दिनांक: ------- विषय: -------------------------------- विषय विवेचन: ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- भवदीय/भवदीया, |
निम्नलिखित वाक्य से अंत करते हुए एक कहानी लिखिए:
'.....और मैं चाह कर भी उस कारुणिक दृश्य को भुला नहीं पाया, पायी'।
'भक्तिन' एक कर्मठ नारी के संघर्षमय जीवन की कहानी है। इस कथन को भक्तिन के जीवन के चार अध्यायों के आधार पर स्पष्ट कीजिए।