Advertisements
Advertisements
Question
बहुविकल्पी प्रश्न
मंगल पांडे ने अंग्रेजों के विरुद्ध कहाँ बगावत किया था?
Options
दानापुर
कानपुर
आजमगढ़
बैरकपुर
Solution
बैरकपुर
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
यह कविता हमें किस बात के लिए प्रेरित करती है?
कौआ पहले कहाँ बना था?
लेखक ने सिंधु और ब्रह्मपुत्र की क्या विशेषताएँ बताई हैं?
इस पाठ से हमें क्या संदेश मिलता है?
मंजरी को कनक क्यों नहीं भाती थी?
सही शब्द भरो।
उसे किताबों सहित ______ में दफ़ना दिया गया।
पढ़ो और समझो
नायक - नायिका
तुम्हें सर्दी-गरमी के मौसम में अपने घर के आसपास क्या-क्या दिखाई देता है?
इन वाक्य को पढ़ो और इसे प्रश्नवाचक वाक्य में बदलो।
उसने एक जल-प्रपात का रुप धारण कर लिया।
आज़ादी की लड़ाई में हिस्सा लेने वाली कुछ महिलाओं के नाम बताओ।
बहुविकल्पी प्रश्न
“आदमी’ लड़की को छोड़कर कहाँ चला गया?
खंभा को बरसात की रात क्यों पसंद नहीं है?
एनीमिया से बचने के लिए हमें क्या-क्या खाना चाहिए?
माधवदास ने जीवन के अकेलेपन को दूर करने का क्या तरकीब निकाला?
पाठ में खोजकर देखिए-कब सूरज का ताप यासुकी-चान और तोत्तो-चान पर पड़ रहा था, वे दोनों पसीने से तरबतर हो रहे थे और कब बादल का एक टुकड़ा उन्हें छाया देकर कड़कती धूप से बचाने लगा था। आपके अनुसार इस प्रकार परिस्थिति के बदलने का कारण क्या हो सकता है?
बहुविकल्पी प्रश्न
यासुकी-चान को क्या रोग था?
बहुविकल्पी प्रश्न
यासुकी-चान का घर इनमें से कहाँ था?
बहुविकल्पी प्रश्न
अन्य जानवर जब व्यस्त होते थे तो नीलकंठ क्या करता था?
कुँवर सिंह किस उद्देश्य से आज़मगढ़ पर अधिकार किया था?
मंगल पांडे के बलिदान के बाद स्वतंत्रता सेनानियों ने क्रांति को कैसे आगे बढ़ाया?