Advertisements
Advertisements
Question
मुद्दों के आधार पर कहानी लेखन कीजिए:
एक हंस और एक कौए में मित्रता - हंस का कौए के साथ उड़ते जाना - कौए का दधिपात्र लेकर जाने वाले ग्वाले को देखना - ललचाना - कौए का दही खाने का आग्रह - हंस का इनकार - कौए का घसीटकर ले जाना - कौए का चोंच नचा - नचाकर दही खाना - हंस का बिलकुल न खाना - आहट पाकर कौए का उड़ जाना - हंस का पकड़ा जाना - परिणाम - शीर्षक।
Solution
दोस्ती का परीक्षण: हंस और कौआ की कहानी
बहुत समय पहले की बात है, एक छोटे से गाँव में एक हंस और एक कौआ बहुत अच्छे दोस्त थे। यह दोनों सुबह से शाम तक साथ में उड़ते रहते थे। इनकी मित्रता कुछ खास थी, जिससे कि हंस कभी भी उदास नहीं होता था और कौआ भी कभी अपनी मित्रता से गरीब नहीं महसूस करता था। एक दिन, हंस ने कौए को अपने साथ उड़ने का आमंत्रण दिया। कौए ने खुशी-खुशी स्वीकार कर लिया। एक दिन, जब हंस और कौआ उड़ रहे थे, वे एक ग्वाले को देखा जिसके हाथ में एक बड़ा सा दधिपात्र था। कौआ ने हंस से कहा, "देख, वह ग्वाला दही लेकर जा रहा है। हमें भी दही खाना चाहिए।" हंस ने दधिपात्र की ओर देखा और उसमें स्वादिष्ट दही की खुशबू महसूस की। कौआ ने उससे दही खाने का प्रस्ताव दिया। हंस ने हँसते हुए कहा, "मेरे दोस्त, मैं दही नहीं खा सकता। मैं सिर्फ जल का ही सेवन करता हूँ।" कौआ ने ललचाकर कहा, "तू एक बार खा ले, बहुत स्वादिष्ट है।" हंस ने इनकार किया, लेकिन कौआ ने उसे घसीट कर दधिपात्र छीन लिया। कौआ ने चोंच से दही निकाली और खुशी-खुशी खा ली। इसके बाद, कौआ ने अपने चोंच से नाचते हुए कहा, "हंस, यह दही कितनी स्वादिष्ट थी, तूने क्यों नहीं खाई?" हंस ने मुस्कराते हुए उत्तर दिया, "मेरा सवाद तो सिर्फ जल का है, और मैं सचमुच सुखी हूँ जल में ही।" इसके बाद, एक हंस का कौआ के साथ दोस्ती में अद्वितीयता बनी रही, और हंस ने कौआ के साथ उदारता और समझदारी का प्रदर्शन किया।
परिणाम - दोस्ती में समझदारी और उदारता बहुत महत्वपूर्ण होती हैं, और हमें दूसरों की पसंद और अनुसरण को समझना चाहिए।
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
‘विकास की ओर बढ़ता हुआ भारत देश’ से संबंधित महत्त्वपूर्ण कार्यों की सूची बनाओ।
वृक्ष और पंछी के बीच का संवाद लिखो।
मैंने समझा मेरे रजा साहब पाठ से
‘तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम’ विषय पर लगभग सौ शब्दों में निबंध लिखो।
निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दो।
मैंने समझा स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है पाठ से
स्वामी विवेकानंद का कोई भाषण पढ़ो और प्रमुख वाक्य बताओ।
गाँव संबंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी पढ़ो और मुख्य बातें सुनाओ।
मैंने समझा जीवन नहीं मरा करता है कविता से
मैंने समझा शब्द संपदा पाठ से
भारत के सभी राज्यों की प्रमुख भाषाओं के नाम बताओ। उनसे संबंधित अधिक जानकारी पढ़ो।
- पुस्तकालय से
- अंतरजाल से
यदि तुम सैनिक होते तो .....
‘शालेय स्वच्छता अभियान’ में तुम्हारा सहयोग बताओ।
चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:
____________
चित्र पहचानकर उनके नाम लिखो:
____________
बड़े होकर क्या बनना चाहते हो?
यदि मैं पुस्तक होता/होती तो ......
।। हे विश्वचि माझे घर ।।
तुम अपनी छोटी बहन/छोटे भाई के लिए क्या करते हो?
पसंदीदा विषय पर विज्ञापन बनाकर उसको पढ़ो।
वैज्ञानिक की जीवनी पढ़ो और उसके आविष्कार लिखो।
ऐतिहासिक वास्तुओं का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है।
नीचे दिए गए राष्ट्रीय प्रतीक का चित्र देखो और उनका नाम लिखो:
शाक (पत्तोंवाली) और सब्जियों के पाँच-पाँच नाम सुनो और सुनाओ।
दिए गए विषय पर लगभग 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए :-
परीक्षा तनाव के कारण व इसे रोकने के उपाये
निम्नलिखित विषय पर 120 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए -
समाज में बढती आर्थिक असमानताएँ
निम्नलिखित परिच्छेद पढ़कर इसपर आधारित ऐसे चार प्रश्न तैयार कीजिए. जिनके उत्तर एक-एक वाक्य में हों:
“कोई काम छोटा नहीं। कोई काम गंदा नहीं। कोई भी काम नीचा नहीं। कोई काम असंभव भी नहीं कि व्यक्ति ठान ले और ईश्वर उसकी मदद न करे। शर्त यही है कि वह काम, काम का हो। किसी भी काम के लिए 'असंभव', 'गंदा' या 'नीचा' शब्द मेरे शब्दकोश में नहीं है।'' ऐसी वाणी बोलने वाली मदर टेरेसा को कोढ़ियों की सेवा करते देखकर एक बार एक अमेरिकी महिला ने कहा, “मैं यह कभी नहीं करती।'' मदर टेरेसा के उपरोक्त संक्षिप्त उत्तर से वह महिला शर्म से सिकुड़ गई थी। सचमुच ऐसे कार्य का मूल्य क्या धन से आँका जा सकता है या पैसे देकर किसी की लगन खरीदी जा सकती है ? यह काम तो वही कर सकता है, जो ईश्वरीय आदेश समझकर अपनी लगन इस ओर लगाए हो। जो गरीबों, वंचितों, जरूरतमंदों में ईश्वरीय उपासना का मार्ग देखता हो और दुखी मानवता में उसके दर्शन करता हो। ईसा, गांधी, टेरेसा जैसे परदुखकातर, निर्मल हृदयवाले लोग ही कोढ़ियों और मरणासन्न बीमारों की सेवा कर सकते हैं और 'निर्मल हृदय' जैसी संस्थाओं की स्थापना करते हैं। |
अपने ग्राम/नगर/महानगर के संबंधित अधिकारी को बच्चों के खेलने के लिए बगीचा बनवाने हेतु पत्र लिखिए। (पत्र निम्न प्रारूप में हो)
दिनांक: ------- विषय: -------------------------------- विषय विवेचन: ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- भवदीय/भवदीया, |