Advertisements
Advertisements
Question
निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।
ऐलुमिनियम सल्फ़ेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फ़ेट का अवक्षेप देता है।
Solution
\[\ce{BaCl2_{(aq)} + Al2(SO4)3_{(aq)} -> AlCl3_{(aq)} + BaSO4_{(s)}}\]
संतुलित समीकरण:
\[\ce{3BaCl2_{(aq)} + Al2(SO4)3_{(aq)} -> 2AlCl3_{(aq)} + 3BaSO4_{(s)}}\]
APPEARS IN
RELATED QUESTIONS
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
\[\ce{{हाइड्रोजन} + {क्लोरीन} -> {हाइड्रोजन क्लोराइड}}\]
निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।
नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है।
दी हुई अभिक्रिया के लिए निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं?
3Fe(s) + 4H2O(g)→ Fe3O4 (s) + 4H2 (g)
- आयरन धातु ऑक्सीकृत हो रही है।
- जल अपचयित हो रहा है।
- जल अपचायक के रूप में कार्य कर रहा है।
- जल ऑक्सीकारक के रूप में कार्य कर रहा है।
निम्नलिखित में से कौन-सी द्विविस्थापन अभिक्रिया है/अभिक्रियाएँ हैं?
- `"Pb" + "CuCl"_2 -> "PbCl"_2 + "Cu"`
- `"Na"_2"SO"_4 + "BaCl"_2 -> "BaSO"_4 + 2"NaCl"`
- `"C" + "O"_2 -> "CO"_2`
- `"CH"_4 + 2"O"_2 -> "CO"_2 + 2"H"_2"O"`
निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) ऊष्माशोषी प्रक्रम है (हैं)?
- सल्फ्यूरिक अम्ल का तनुकरण
- शुष्क बर्फ का ऊर्ध्वपातन
- जलवाष्प का संघनन
- जल का वाष्पीकरण
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में से प्रत्येक के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।
- 773 K पर उत्प्रेरक की उपस्थिति में नाइट्रोजन गैस, हाइड्रोजन गैस से अभिक्रिया कर अमोनिया गैस देती है।
- सोडियम हाइड्रोक्साइड विलयन, ऐसीटिक अम्ल से अभिक्रिया के सोडियम ऐसीटेट तथा जल बनाता है।
- सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में एथेनॉल, एथेनोइक अम्ल के साथ गरम करने पर एथिल ऐसीटेट देता है।
- एथीन, ऑक्सीजन की उपस्थिति में दहन पर कार्बन डाइऑक्साइड तथा जल बनाती है तथा ऊष्मा एवं प्रकाश निर्गमित होते हैं।
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए -
`"Pb"("NO"_3)_2("aq") + 2"Kl"("aq") -> "Pbl"_2(x) + 2"KNO"_3("y")`
निम्नलिखित में से कौन - से परिवर्तन ऊष्माशोषी और कौन-से ऊष्माक्षेपी प्रकृति के है?
अमोनियम क्लोराइड का जल में विलीन होना
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"V"_2"O"_5 + 5"Ca" -> 2"V" + 5"CaO"`
निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।
कॉपर सल्फेट, पोटैशियम आयोडाइड से अभिक्रिया पर क्यूप्रस आयोडाइड (Cu2I2) के रूप में अवक्षेपित होता है, आयोडीन की वाष्प मुक्त होती है तथा पोटैशियम सल्फेट भी बनता है।