Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।
ऐलुमिनियम सल्फ़ेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फ़ेट का अवक्षेप देता है।
उत्तर
\[\ce{BaCl2_{(aq)} + Al2(SO4)3_{(aq)} -> AlCl3_{(aq)} + BaSO4_{(s)}}\]
संतुलित समीकरण:
\[\ce{3BaCl2_{(aq)} + Al2(SO4)3_{(aq)} -> 2AlCl3_{(aq)} + 3BaSO4_{(s)}}\]
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
नीचे दिए गए रासायनिक समीकरण विविध सोपानों से संतुलित कीजिए।
\[\ce{Ag(s) + HCl(aq) -> AgCl ↓ + H2 ↑}\]
निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:
\[\ce{{सोडियम} + {जल} -> {सोडियम हाइड्रॉक्साइड} + {हाइड्रोजन}}\]
25 mL जलयुक्त A, B तथा C के रूप में चिह्नित तीन बीकर लिए गए। A, B तथा C बीकरों में कुछ मात्रा में क्रमश: NaOH, निर्जल CuSO4, तथा NaCl मिलाया गया। यह प्रेक्षित किया गया कि बीकर A तथा B के विलयनों के ताप में वृद्धि हुई जबकि बीकर C के विलयन के ताप में कमी हुई। निम्नलिखित में से कौन-सा (कौन-से) कथन सत्य है ( हैं)?
- बीकर A तथा B में ऊष्माक्षेपी प्रक्रम संपन्न हुआ।
- बीकर A तथा B में ऊष्माशोषी प्रक्रम संपन्न हुआ।
- बीकर C में ऊष्माक्षेपी प्रक्रम संपन्न हुआ।
- बीकर C में ऊष्माशोषी प्रक्रम संपन्न हुआ।
ठोस कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते हैं। कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनाता है, जिसे चूने का पानी कहते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलयन बनने के लिए सत्य हैं?
- यह एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
- यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
- परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी
- परिणामी विलयन की pH सात से कम होगी
निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम में रासायनिक अभिक्रियाएँ होती है?
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में x तथा y के रूप में दिए गए अवयवों/चरों को बताइए -
`"CaCO"_2(s)overset(x)(->) "CaO"("s") + "CO"_2("g")`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`2"Mg" + "O"_2 -> 2"MgO"`
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।
`"CuSO"_4 + "Zn" -> "Cu" + "ZnSO"_4`
पौधे पर लटकते हुए अंगूरों का किण्वन नहीं होता है परंतु पौधे से तोड़ने के बाद उन्हें किण्वित किया जा सकता है। किन परिस्थितियों में अंगूरों का किण्वन होता है? यह एक भौतिक परिवर्तन है अथवा रासायनिक परिवर्तन?
पहले सहसंबंध को विचार में रखकर दूसरा सहसंबंध पूर्ण कीजिये:
CuI2 : भूरा : : AgCl : ______